carandbike logo

ऑटो एक्सपो 2018: BMW ने भारत में लॉन्च की दो नई बाइक्स, जानें क्या है एक्सशोरूम कीमत

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Auto Expo 2018 BMW Motorrad Launches F 750 GS F 850 GS In India
BMW मोटोराड ने भारत में 2 नई एडवेंचर मोटरसाइकल BMW F 750 GS और BMW F 850 GS लॉन्च कर दी है. कंपनी ने इन एडवेंचर बाइक्स को दो साल में एक बार होने वाले ऑटो एक्सपो 2018 में लॉन्च किया है. BMW मोटोराड ने दोनों बाइक्स में 853cc का पैरेलल-ट्विन इंजन दिया है. टैप कर जानें एक्सशोरूम कीमत?
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 12, 2018

हाइलाइट्स

    BMW मोटोराड ने भारत में अपनी दो नई एडवेंचर मोटरसाइकल BMW F 750 GS और BMW F 850 GS लॉन्च कर दी है. कंपनी ने इन एडवेंचर बाइक्स को दो साल में एक बार होने वाले ऑटो एक्सपो 2018 में लॉन्च किया है. BMW ने जहां F 750 GS की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 12.2 लाख रुपए रखी है, वहीं F 850 GS की एक्सशोरूम कीमत 13.7 लाख रुपए है. 2018 की दूसरी छमाही में कंपनी इस बाइक की डिलिवरी शुरू करने वाली है और BMW ने इस बाइक के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है. दोनों ही बाइक्स में समान पावर वाला नया 853cc, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है लेकिन इसे अलग-अलग डील-डौल के हिसाब से ट्यून किया गया है.
     
    bmw f 750 gs
    BMW F 750 GS
     
    BMW मोटोराड ने दोनों बाइक्स में 853cc का पैरेलल-ट्विन इंजन लगाया है जो लो और मिड रेन्ज में टॉर्की अनुभव देने के लिए 270-डिग्री फायरिंग ऑर्डर पर काम करता है. दो बैलेंसर शाफ्ट लगने से इस इंजन के और बेहतर होने की उम्मीद है. BMW F 750 GS में लगा इंजन 77 bhp पावर और 83 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है, वहीं BMW F 850 GS का इंजन 85 bhp पावर और 92 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने F 750 GS में अलॉय व्हील्स दिए हैं और F 850 GS स्पोक वाले व्हील्स के साथ आती है.

    ये भी पढ़ें : ऑटो एक्सपो 2018: भूसे के इंधन से चलने वाली TVS बाइक शोकेस, जानें कितनी बदली अपाचे इथेनॉल
     
    bmw f 850 gs
    BMW F 850 GS
     
    BMW की ये दोनों बाइक्स बिल्कुल नई फ्रेम पर बनाई गई है और नए सस्पेंशन सैट-अप के साथ ही विकल्प के तौर पर सेमी-एक्टिव इलैक्ट्रॉनिक सस्पेंशन दिया गया है. यह सस्पेंशन किसी भी सरफेस या रोड में होने वाले बदलावों पर भी आरामदायक यात्रा का अनुभव कराता है. दोनों बाइक्स को राइड बाय वायर दिया गया है और दो राइडिंग मोड्य - रोड और रेन भी दिए गए हैं. इसके साथ ही दो और मोड विकल्प के तौर पर दिए गए हैं जो एंड्यूरो और एंड्यूरो प्रो हैं.

    ये भी पढ़ें : ऑटो एक्सपो 2018: हीरो ने किया पहली एडवेंचर बाइक का डेब्यू, जानें कितनी दमदार है एक्सपल्स
    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय बीएमडब्ल्यू मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल