carandbike logo

जुलाई 2021 में वाहनों की बिक्री 34 प्रतिशत बढ़ी: ऑटो डीलर संघ

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Auto Retail Witnesses Robust Recovery As Sector Registers 34 Per Cent Growth Year-On-Year: FADA
फेडरेशन ऑफ ऑटो डीलर्स एसोसिएशन के मुताबिक पिछले महीने देश में 15,56,777 वाहनों की बिक्री हुई है, जो जुलाई 2020 की तुलना में 34.12 प्रतिशत ज़्यादा है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 10, 2021

हाइलाइट्स

    फेडरेशन ऑफ ऑटो डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने जुलाई 2021 के लिए वाहनों की बिक्री की सूचना दी है. इसके मुताबिक देश भर में लॉकडाउन प्रतिबंधों में ढील दिए जाने के बाद इस क्षेत्र में मजबूत सुधार देखा गया है. FADA ने बताया है कि पिछले महीने देश में कुल 15,56,777 वाहन बेचे गए, जो जुलाई 2020 की तुलना में 34.12 प्रतिशत ज़्यादा है, जब 11,60,721 वाहन बिके थे. हालांकि, जुलाई 2019 की तुलना में कुल बिक्री में अभी भी 13.22 प्रतिशत की कमी देखी गई है.

    hioqrt4o

    दोपहिया वाहनों की बिक्री पिछले साल की तुलना में 27.56 प्रतिशत ज़्यादा रही.

    जुलाई 21 के बिक्री प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए, FADA के अध्यक्ष, विंकेश गुलाटी ने कहा, "पूरे देश के खुले होने के साथ, जुलाई में ऑटो रिटेल में एक मजबूत सुधार देखने को मिल रहा है क्योंकि सभी सेगमेंट में मांग अधिक है. कमर्शल वाहनों की मांग में भी वृद्धि देखी जा रही है, विशेष रूप से एम एंड एचसीवी सेगमेंट में सरकार द्वारा देश के कई हिस्सों में परियोजनाओं को शुरू करने के साथ."

    कारों की बात करें तो जुलाई 2021 में 261,744 वाहन बिके जो जुलाई 2020 में बेची गई 160,681 इकाइयों के मुकाबले 62.90 प्रतिशत ज़्यादा है. यह जुलाई 2019 से भी 24.27 प्रतिशत बेहतर रहा. दोपहिया सेगमेंट में पिछले महीने 11,32,611 वाहन बेचे गए, जो पिछले साल की इसी अवधि के दौरान बेची गई 887,937 इकाइयों की तुलना में 27.56 प्रतिशत की वृद्धि है. हांलाकि जुलाई 2019 की तुलना में यह अभी भी 19.07 प्रतिशत कम है.

    यह भी पढ़ें: मारुति सुज़ुकी की नेक्सा डीलरशिप ने 6 सालों में बेचीं 14 लाख कारें

    फेडरेशन का कहना है कि पीवी सेगमेंट के करीब 60 फीसदी डीलरों को चुनिंदा वेरिएंट्स पर दो महीने की प्रतीक्षा अवधि का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, 35 फीसदी डीलरों ने कहा है कि चुनिंदा वेरिएंट पर प्रतीक्षा अवधि चार महीने से अधिक है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल