carandbike logo

ऑटो बिक्री 2022: बीएमडब्ल्यू ने अब तक की सर्वश्रेष्ठ बिक्री दर्ज की

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Auto Sales 2022: BMW Group Reports Best Ever Sales In India In 2022
बीएमडब्ल्यू समूह ने 2022 में भारत में 11,000 से अधिक कारों की डिलीवरी की, जो पिछले साल की तुलना में 35 प्रतिशत अधिक है, जबकि बीएमडब्ल्यू मोटरराड ने साल में 7,282 मोटरसाइकिलों की डिलीवरी की.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 3, 2023

हाइलाइट्स

    बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने 2022 के लिए अपनी बिक्री संख्या का खुलासा किया है, जिसमें 11,981 कारों की कुल बिक्री (बीएमडब्ल्यू + मिनी) दर्ज की गई. यह अब तक की कंपनी की सबसे ज़्यादा बिक्री संख्या है. समूह ने कार की बिक्री में पिछले साल के मुक़ाबले 35 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की. वहीं बीएमडब्ल्यू मोटरराड ने साल में 7,282 मोटरसाइकिलें बेचीं जो 2021 की तुलना में 40 प्रतिशत की वृद्धि रही और कंपनी की अभी तक की सर्वश्रेष्ठ वार्षिक संख्या भी रही.

    cq8affps

    कंपनी ने कहा कि उसकी अधिकांश रेंज के लिए प्रतीक्षा अवधि 6 महीने तक बढ़ गई है.

    केवल बीएमडब्ल्यू कारों की बिक्री 11,268 इकाई रही जो 2021 में इसी अवधि की तुलना में 36.8 प्रतिशत की वृद्धि है. कंपनी ने कहा कि 2022 के दौरान उसकी एसयूवी रेंज की बिक्री में 60 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि 3 सीरीज, 5 सीरीज और 6 सीरीज जैसे मॉडलों की भी मजबूत मांग जारी रही. कंपनी ने कहा कि उसकी अधिकांश रेंज के लिए प्रतीक्षा अवधि 6 महीने तक बढ़ गई है.

    मिनी की की बात करें तो बिक्री इस वर्ष के लिए 713 इकाई रही जो पिछले साल से 11.4 प्रतिशत अधिक था. कुल बिक्री में 41 प्रतिशत हिस्सेदारी मिनी कंट्रीमैन की थी, जबकि 3 डोर हैच का हिस्सा 38 प्रतिशत और कन्वर्टिबल का हिस्सा 21 प्रतिशत था.

    यह भी पढ़ें: नई बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज और i7 इलेक्ट्रिक सेडान 7 जनवरी को भारत में होंगी लॉन्च

    दोपहिया वाहनों की बिक्री का बड़ा हिस्सा ब्रांड की एंट्री जी 310 रेंज से आया. जी 310 आर, जी 310 आरआर और जी 310 जीएस की बिक्री में 90 प्रतिशत की हिस्सेदारी रही. जिन अन्य मॉडलों में जबरदस्त दिलचस्पी देखी गई उनमें एस 1000 आरआर, जी 1250 जीएस और सी 400 जीटी स्कूटर शामिल हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल