carandbike logo

ऑटो बिक्री अप्रैल 2023: एमजी मोटर इंडिया ने 126 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Auto Sales April 2023: MG Motor India Posts 126 Per Cent Growth Over April 2022
इसी महीने MG कॉमेट को भी बाज़ार में लॉन्च किया गया, जो कि एक छोटी 3-दरवाज़ों वाली इलेक्ट्रिक कार है.

हाइलाइट्स

    एमजी मोटर इंडिया ने अप्रैल 2023 में 4,551 कारों की बिक्री की है, जो पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 126 प्रतिशत की वृद्धि है. हालाँकि, मार्च 2023 की तुलना में कंपनी की बिक्री काफी कम है, जब उसने 6,051 कारों की सबसे अधिक बिक्री संख्या हासिल की थी. अप्रैल 2023 में MG कॉमेट को भी बाज़ार में लॉन्च किया गया, जो कि एक छोटी 3-दरवाज़ों वाली इलेक्ट्रिक कार है. 

    MG Astor 2022 07 23 T07 48 18 685 Z

    मार्च 2023 की तुलना में कंपनी की बिक्री काफी कम है.


    कॉमेट भारत में कंपनी की दूसरी ईवी है. यह कार एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, दो एयरबैग्स, एबीएस और ईबीडी, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और रिवर्स पार्किंग कैमरा के साथ आती है. कार में 17.3 Kwh की लिथियम-आयन बैटरी लगी है, जो 41.42 bhp और 110 Nm टार्क पैदा करती है. 0 से 100 प्रतिशत चार्जिंग समय 7 घंटे का है जबकि इसमें 230 किमी रेंज का दावा किया गया है. कार की कीमत रु 7.89 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. 

    यह भी पढ़ें: सबसे सस्ती और सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार एमजी कॉमेट ईवी का रिव्यू
    MG फिल्हाल भारत में Hector, ZS EV, Astor और Gloster की बिक्री करती है. इसके सभी वाहन हलोल, गुजरात में बनते हैं जहां प्लांट की उत्पादन क्षमता 1,25,000 वाहनों की है.

    Calendar-icon

    Last Updated on May 1, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल