carandbike logo

एमजी मोटर इंडिया ने अप्रैल 2024 बेचीं 4,485 कारें, बिक्री में EV की हिस्सेदारी कुल 34%

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Auto Sales April 2024: MG India Sells 4,485 Units Last Month; EVs Account For 34% Of Total Retail
अप्रैल 2024 में एमजी मोटर इंडिया ने 4,485 वाहन बेचे और कंपनी की कुल बिक्री में ईवी की हिस्सेदारी 34% थी.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित मई 1, 2024

हाइलाइट्स

  • अप्रैल 2024 में एमजी ने भारत में 4,485 वाहन बेचे
  • कुल बिक्री में इलेक्ट्रिक वाहनों की हिस्सेदारी 34% रही
  • अभी एमजी के ईवी पोर्टफोलियो में कॉमेट ईवी और जेडएस ईवी दो मॉडल शामिल हैं

एमजी मोटर इंडिया ने अप्रैल 2024 के बिक्री आंकड़े जारी किए हैं, इस दौरान कंपनी की रिटेल बिक्री 4,485 वाहन रही. दिलचस्प बात यह है कि कंपनी की कुल खुदरा बिक्री का 34 फीसदी हिस्सा इलेक्ट्रिक वाहन बिक्री से आया. अभी, एमजी मोटर इंडिया के ईवी पोर्टफोलियो में केवल कॉमेट ईवी और जेडएस ईवी शामिल हैं, जो दोनों ईवी की भारी मांग का संकेत देता है.

 

यह भी पढ़ें: एमजी हैक्टर ब्लैकस्टॉर्म वैरिएंट भारत में हुआ लॉन्च, कीमत रु 21.24 लाख

MG Equips ZS EV With Level 2 ADAS

अप्रैल 2024 में एमजी मोटर इंडिया की कुल खुदरा बिक्री में ईवी की हिस्सेदारी 34 प्रतिशत थी

 

अप्रैल 2023 में बेचे गए 4,551 वाहनों की तुलना में एमजी मोटर इंडिया में साल-दर-साल 1.4 प्रतिशत की मामूली गिरावट देखी गई. हालाँकि, मार्च 2024 में बेचे गए 4,648 वाहनों की तुलना में अप्रैल 2024 की बिक्री में महीने-दर-महीने 3.5 प्रतिशत की गिरावट आई.

MG Hector Black Storm

अप्रैल 2024 में, एमजी मोटर इंडिया ने हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन लॉन्च किया

 

अप्रैल 2024 में एमजी मोटर इंडिया ने हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन लॉन्च किया, जिसकी कीमत रु.21.24 लाख और रु. 22.75 लाख (एक्स-शोरूम) है. कंपनी का कहना है कि इस नए मॉडल को देशभर के एसयूवी शौकीनों से भी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है.
 

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

अपकमिंग मॉडल