carandbike logo

ऑटो बिक्री दिसंबर 2020: मारुति सुज़ुकी ने घरेलू बाजार में 19.5% की वृद्धि दर्ज की

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Auto Sales December 2020: Maruti Suzuki Records 19.5% Growth In the Domestic Market
मारुति सुज़ुकी ने पिछले साल इसी महीने में देश में बिकी 125,735 कारों की तुलना में इस बार 150,288 कारें बेची हैं.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 1, 2021

हाइलाइट्स

    भारत की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुज़ुकी ने दिसंबर 2020 में बिक्री में 20.2 प्रतिशत की दो अंकों की वृद्धि दर्ज की है. पिछले साल इसी महीने में बेची गई 133,296 इकाइयों की तुलना में इस बार 160,226 यूनिट्स की बिक्री हुई, जिसमें घरेलू बिक्री और निर्यात भी शामिल है. कंपनी ने घरेलू बाजार में 19.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. पिछले वर्ष इसी महीने में बेची गयी 125,735 इकाइयों की तुलना में इस बार 150,288 वाहन बिे. कंपनी के यात्री वाहन सेगमेंट में एक साल पहले बेची गई 122,784 इकाइयों के मुकाबले इस बार 140,754 इकाइयों बेचकर 14.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है.

    यह भी पढ़ें: मारुति सुज़ुकी ने की जनवरी 2021 से कार की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा

    hf2bso6s

    ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसे मॉडलों ने 4.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है.

    यात्री कारों के सेगमेंट में बढ़त की एक बड़ी वजह स्विफ्ट, डिजायर, बलेनो, वैगनआर और इग्निस जैसी कारों की बिक्री है. यहां 18.2 प्रतिशत की तेजी के साथ कंपनी ने इस बार 77,641 कारें बेचीं, जबकि एक साल पहले 65,673 कारें बिकी थीं. ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसे मॉडलों की 24,927 इकाइयां बिकी और 4.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जबकि एक साल पहले 23,883 कारों की बिक्री हुई थी. लेकिन, एक साल पहले बेची गई 1786 इकाइयों की तुलना में सियाज़ मिडसाइज सेडान की बिक्री में 28.9 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई.

    dhl2agl8

    यूवी सेगमेंट में इस बार 8 फीसदी की बढ़त देखी गई है.

    यूवी सेगमेंट की बात करें तो विटारा ब्रेज़ा, एर्टिगा, एस-क्रॉस और एक्सएल 6 जैसे मॉडलों की बिक्री एक साल पहले बेची गई 23,808 कारों की तुलना में इस बार 25,701 यूनिट्स पर रही यानि 8 फीसदी की बढ़त. वहीं वैन की बिक्री 46.9 प्रतिशत का भारी बढ़त हुई, यहां 11,215 इकाईयां बिकी जो एक साल पहले 7634 इकाई थी.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल