carandbike logo

कार बिक्री मई 2022: होंडा कार्स इंडिया ने घरेलू बाजार में बेचे 8,188 वाहन

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Auto Sales May 2022: Honda Cars India Sold 8,188 Units In The Domestic Market
कंपनी के निर्यात में काफी वृद्धि हुई है, क्योंकि होंडा कार्स इंडिया ने मई 2022 में 1,997 कारों का निर्यात किया जो मई 2021 में निर्यात हुई 385 इकाइयों की तुलना में 418.7 प्रतिशत की वृद्धि थी.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जून 3, 2022

हाइलाइट्स

    होंडा कार्स इंडिया ने मई 2022 के लिए मासिक बिक्री संख्या जारी की है, और पिछले महीने, कंपनी की कुल घरेलू बिक्री 8,188 इकाई रही. पिछले साल इसी अवधि में कंपनी की 2,032 कारों की बिक्री हुई थी, यानि इस बार 302.95 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई. होंडा का कहना है कि हालांकि कागज पर संख्या अच्छी दिखती है, यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि पिछले साल की इस अवधि के दौरान, देश में महामारी की दूसरी लहर के कारण लॉकडाउन लगा हुआ था.

    u30njll

    होंडा ने मई 2022 में होंडा सिटी ई: एचईवी हाइब्रिड सेडान को देश में लॉन्च किया.

    कंपनी के निर्यात में भी काफी वृद्धि हुई, क्योंकि होंडा कार्स इंडिया ने मई 2022 में 1,997 कारों का निर्यात किया जो मई 2021 में निर्यात हुई 385 इकाइयों की तुलना में 418.7 प्रतिशत की वृद्धि थी.

    होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड के निदेशक, मार्केटिंग और बिक्री, युइची मुराता ने कहा, “होंडा कारों की मांग मजबूत बनी हुई है क्योंकि बाजार में सकारात्मक भावना बनी हुई है लेकिन लंबे समय से पार्ट्स की सप्लाय से संबंधित मुद्दे अभी भी एक बाधा बने हुए हैं. हम सभी मांग को प्रभावी ढंग से पूरा करने के लिए प्रयास कर रहे हैं.”

    यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने देखी नई होंडा सिटी हाइब्रिड

    अप्रैल 2022 में, कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में बेची गई 9,072 कारों की तुलना में 13.21 प्रतिशत की बिक्री में गिरावट दर्ज करते हुए 7,874 इकाइयों की बिक्री की थी. वहीं, जापानी कार निर्माता ने अप्रैल 2022 में 2,042 कारों का निर्यात कर दो गुना से अधिक वृद्धि दर्ज की थी. आने वाले महीनों में, होंडा सिटी ई: एचईवी हाइब्रिड सेडान की बढ़िया बिक्री की उम्मीद कर रही है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल