carandbike logo

ऑटो बिक्री अक्टूबर 2022: ह्यून्दे ने 58,000 से अधिक कारों की बिक्री की

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Auto Sales October 2022: Hyundai India Sells Over 58,000 Cars, Reports YoY Growth Of 33%
अक्टूबर 2022 में ह्यून्दे मोटर इंडिया की घरेलू बिक्री 48,001 कारों की रही, जबकि कंपनी ने 10,005 कारों का निर्यात किया.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 1, 2022

हाइलाइट्स

    ह्यून्दे मोटर इंडिया ने अक्टूबर 2022 के लिए मासिक बिक्री संख्या जारी की है, जिसके मुकाबिक कंपनी की कुल बिक्री 58,006 कारों की रही. 2021 में इसी महीने के दौरान बेचे गए 43,556 वाहनों की तुलना में, कोरियाई कार निर्माता ने साल-दर-साल 33 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि देखी है. वहीं, सितंबर 2022 में बेचे गए 63,201 वाहनों की तुलना में, कंपनी ने अक्टूबर 2022 में 8 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखी है.

    g6rt8s48

    पिछले महीने कंपनी भारत में कारों की सबसे बड़ी निर्यातक बनी रही.

    घरेलू बाजार में पिछले महीने ह्यून्दे मोटर इंडिया की मासिक बिक्री 48,001 कारों की रही. अक्टूबर 2021 में बेचे गए 37,021 वाहनों की तुलना में, कंपनी ने सालाना आधार पर 29.6 प्रतिशत की वृद्धि देखी. निर्यात की बात करें तो अक्टूबर 2022 में, ह्यून्दे ने भारत से 10,005 कारों को देश से बाहर भेजा, जिसमें 53.1 प्रतिशत की भारी वृद्धि दर्ज की गई. इसकी तुलना में, कंपनी ने 2021 में इसी महीने के दौरान 6,535 कारों का निर्यात किया था. इसके साथ कंपनी भारत में कारों का सबसे बड़ी निर्यातक बनी रही.

    यह भी पढ़ें: ह्यून्दे की बिक्री त्योहारी दिनों में 2021 की तुलना में 20 % बढ़ी

    कंपनी के डायरेक्टर (बिक्री, मार्केटिंग और सर्विस) तरुण गर्ग ने कहा, "सेमी-कंडक्टर की स्थिति में सुधार के साथ, हम अपने प्रिय ग्राहकों की मांग को पूरा करने और उत्सव के दौरान अपनी पसंदीदा ह्यून्दे कारों की डिलीवरी करने में सक्षम थे. हम इस साल रिकॉर्ड घरेलू बिक्री करने के लिए तैयार हैं और ग्राहक अनुभव को बढ़ाने की दिशा में प्रयास करना जारी रखेंगे."
    उम्मीद की जा रही थी कि ह्यून्दे अक्टूबर 2022 में अपनी इलेक्ट्रिक कार ioniq 5 लॉन्च करेगी. हालांकि, कंपनी ने लॉन्च में थोड़ी देरी की है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल