ऑटो बिक्री अक्टूबर 2023: टाटा मोटर्स की घरेलू बिक्री 6 प्रतिशत बढ़ी
हाइलाइट्स
टाटा मोटर्स ने अक्टूबर 2023 में साल-दर-साल बिक्री में 6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. कार निर्माता की कुल बिक्री अक्टूबर 2023 में 82,954 वाहनों की थी, जो पिछले साल इसी महीने में बेचे गए 78,335 वाहनों की तुलना में 6 प्रतिशत की वृद्धि है. कंपनी ने हाल ही में नेक्सॉन फेसलिफ्ट के साथ नई हैरियर और सफारी लॉन्च की जिससे बिक्री संख्या बढ़ाने में मदद मिली.
टाटा की इलेक्ट्रिक कारों की बाज़ार में बढ़िया बिक्री जारी है.
अक्टूबर 2023 में कंपनी की कुल यात्री वाहनों की बिक्री 48,637 इकाई थी, जो अक्टूबर 2022 में बेची गई 45,217 कारों से 7 प्रतिशत अधिक है. वहीं टियागो ईवी और नई नेक्सन ईवी के लॉन्च के बाद कंपनी की इलेक्ट्रिक वाहन की बिक्री में भी बढ़ोतरी देखी गई.
यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल के नैनो प्लांट विवाद में टाटा मोटर्स को ₹ 765.78 करोड़ का मुआवजा मिला
टाटा मोटर्स ने अक्टूबर 2023 में 5465 ईवी की बिक्री दर्ज की, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 4277 था जो यह 28 प्रतिशत की वृद्धि है. कमर्शल वाहनों की बिक्री इस बार 34,317 युनिट रही, जबकि पिछले साल अक्टूबर में यह आंकड़ा 4 फीसदी कम यानि 32,912 था.