carandbike logo

बजाज और कावासाकी ने भारत में समाप्त किया कॉन्‍ट्रेक्‍ट

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Bajaj and Kawasaki call it quits over their 7-year tie-up
बजाज ऑटो ने शनिवार को कहा कि उसने सहमति बनने के बाद जापान की कावासाकी कंपनी के साथ भारत में दशक भर पुराने अपने गठजोड़ को समाप्त करने का फैसला किया है. दोनों कंपनियों के बीच भारत में उत्पादों की ब्रिकी और सेवा संबंधी समझौता अगले महीने से समाप्त हो जाएगा.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 25, 2017

हाइलाइट्स

    बजाज ऑटो ने शनिवार को कहा कि उसने सहमति बनने के बाद जापान की कावासाकी कंपनी के साथ भारत में दशक भर पुराने अपने गठजोड़ को समाप्त करने का फैसला किया है. दोनों कंपनियों के बीच भारत में उत्पादों की ब्रिकी और सेवा संबंधी समझौता अगले महीने से समाप्त हो जाएगा.

    पुणे स्थित बजाज ऑटो के अध्यक्ष (प्रोबाइकिंग) अमित नंदी ने एक बयान में कहा है कि बजाज और कावासाकी ने आपसी सहमति से भारत में अपने गठजोड़ को एक अप्रैल 2017 से समाप्त करने का फैसला किया है. बजाज ऑटो इस समय आस्ट्रियन कंपनी केटीएम के साथ अपनी भागीदारी पर ध्यान केंद्रित कर रही है.

    भारत में अब कावासाकी मोटरसाइकिलों की बिक्री इंडिया कावासाकी मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा की जायेगी. यह कावासाकी हैवी इंडस्ट्रीज जापान की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी है. यह इकाई भारत में में जुलाई 2010 में स्थापित की गई जो कि बिक्री बाद सेवा भी उपलब्ध करायेगी. कावासाकी के पुराने ग्राहकों को भी बिक्री बाद सेवायें इसी कंपनी से दी जायेगी.

    नंदी ने हालांकि कहा है कि बजाज और कावासाकी भारत को छोड़कर शेष बाहरी दुनिया में वर्तमान और भविष्य के व्यावसाय के मामले में अपने सहयोगात्मक संबंधों को बनाये रखेंगे. बजाज ऑटो ने कावासाकी के साथ अपने प्रोबाइकिंग नेटवर्क के जरिये कावासाकी मोटरसाइकिलों की बिक्री और बिक्री बाद सेवा के लिये 2009 में गठजोड़ किया था.
    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल