बजाज ऑटो ने 31 जुलाई 2021 तक बढ़ाई मुफ्त सर्विस, दो महीने आगे बढ़ी तारीख
हाइलाइट्स
भारत की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल निर्यातक बजाज ऑटो सभी बजाज मोटरसाइकिल की मुफ्त सर्विस अवधि को बढ़ा दिया है. कोविड-19 महामारी के दौरान ग्राहकों की परेशानी समझते हुए कंपनी ने उनके हित में यह फैसला लिया है. जहां अमूमन सभी राज्यों में लॉकडाउन की स्थिति जारी है, वहीं कोरोना की दूसरी लहर से ग्राहकों को सुरक्षित रखने के लिए कंपनी ने मुफ्त सर्विस की अवधि को तय समय से आगे बढ़ा दिया है. जिन बजाज वाहनों की फ्री सर्विस 1 अप्रैल 2021 से 31 मई 2021 के बीच समाप्त हो रही है उसे बढ़ाकर 31 जुलाई 2021 कर दिया गया है और यह जानकारी कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी है.
इस बारे में बात करते हुए बजाज ऑटो लिमिटेड के एग्ज़िक्यूटिव डायरेक्टर, राकेश शर्मा ने कहा कि, “कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर से हमारे ग्राहक जिन चुनौतियों का सामना कर रहे हैं उसकी जानकारी हमें पूरी तरह है. पिछले साल की तरह इस साल भी हम बजाज वाहनों की मुफ्त सर्विस को दो महीना आगे बढ़ा रहे हैं ताकि स्थिति सामान्य होने के बाद ग्राहकों के वाहन की जांच सही तरीके से की जा सके.”
ये भी पढ़ें : हीरो मोटोकॉर्प ने वारंटी, एएमसी और मुफ्त सर्विस का विस्तार किया
बजाज ऑटो ने सुनिश्चित किया है कि है देशभर की बजाज डीलरशिप पर ग्राहकों को तय समय के बाद भी मुफ्त सर्विस का लाभ मिल सके. 2019 से बजाज मोटरसाइकिल पर 5 साल की वारंटी दी जाती है जो कंपनी की सहायक कंपनियों में भी उपलब्ध कराई जा रही है जिनमें केटीएम और हुस्कवार्ना शामिल हैं. बता दें कि बजाज ऑटो के बैनर तले केटीएम और हुस्कवार्ना ने भी 31 जुलाई 2021 तक इस सुविधाओं की मियाद बढ़ा दी है. यह सुविधा उन ग्राहकों को मिलेगी जिनके वाहन की मुफ्त सर्विस की तय तारीख 31 मई 2021 है.