carandbike logo

बजाज ऑटो ने भारत में बढ़ाई पूरी पल्सर रेन्ज की कीमतें, Rs. 1,498 तक इज़ाफा

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Bajaj Auto Increases Prices Of The Pulsar Range In India
पल्सर 125 निऑन के सभी वेरिएंट - ड्रम, डिस्क और स्प्लिट सीट मॉडल के साथ डिस्क और ड्रम ब्रेक्स की कीमत रु 999 बढ़ाई गई है. जानें किसकी कीमत कितनी बढ़ी?
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 18, 2020

हाइलाइट्स

    बजाज ऑटो ने भारतीय बाज़ार में पूरी पल्सर रेन्ज की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है जिसमें पल्सर 125 निऑन से लेकर प्लसर आरएस 200 तक शामिल हैं. कीमतों में यह इज़ाफा रु 999 से लेकर रु 1,498 के बीच किया गया है जो मॉडल पर निर्भर करता है. पल्सर 125 निऑन के सभी वेरिएंट - ड्रम, डिस्क और स्प्लिट सीट मॉडल के साथ डिस्क और ड्रम ब्रेक्स की कीमत रु 999 बढ़ाई गई है. इसके बाद बजाज पल्सर 150 के तीन वेरिएंट - निऑन, स्टैंडर्ड और ट्विन डिस्क की कीमत में रु 1,498 का इज़ाफा किया गया है.

    8qcqga68बजाज ऑटो ने इस बाइक की कीमत को रु 1,498 बढ़ा दिया है

    पल्सर फैमिली के बाकी मॉडल्स में और भी कई सदस्य मौजूद हैं जिनके नाम पल्सर 180एफ, पल्सर 220एफ, पल्सर एनएस160, पल्सर एनएस200 और पल्सर आरएस200 है, बजाज ऑटो ने इस सभी पल्सर बाइकों की कीमत को रु 1,498 बढ़ा दिया है. अब दिल्ली में बजाज प्लसर रेन्ज की शुरुआती कीमत रु 71,123 है जो वेरिएंट और मॉडल के हिसाब से बढ़ते हुए रु 1,52,179 तक जाती है.

    ये भी पढ़ें : हीरो मोटोकॉर्प ने किया जनवरी 2021 से कीमतें बढ़ाने का फैसला

    mo80qql8हुस्क्वार्ना ने भी अपनी मोटरसाइकिल की कीमतों को भारत में बढ़ा दिया है

    दिसंबर 2020 की शुरुआत में केटीएम और हुस्क्वार्ना ने भी अपनी मोटरसाइकिल की कीमतों को भारत में बढ़ा दिया है. कीमतों में यह बढ़ोतरी रु 1,279 से लेकर रु 8,517 तक की गई है. हालिया लॉन्च केटीएम 250 ऐडवेंचर और 2021 केटीएम 125 ड्यूक की कीमतों में कंपनी ने कोई बढ़ोतरी नहीं की है. केटीएम 250 ऐडवेंचर की कीमत रु 2.48 लाख रखी गई है, वहीं 2021 केटीएम 125 ड्यूक की एक्सशोरूम कीमत रु 1.5 लाख तय की गई है. केटीएम 390 ड्यूक में सबसे ज़्यादा रु 8,517 का इज़ाफा किया गया है, वहीं सबसे कम बढ़ोतरी केटीएम आरसी 125 के दाम में हुई है जो रु 1,279 है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय बजाज मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल