बजाज ऑटो कर्मचारियों के वेतन में नहीं करेगी 10% कटौती, वापस लिया फैसला

हाइलाइट्स
भारत की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल निर्यात करने वाली टू-व्हीलर निर्माता कंपनी बजाज ऑटो लिमिटेड ने अप्रैल 2020 में कर्मचारियों का वेतन काटने का फैसला किया था. अब खबर आ रही है कि कंपनी लॉकडाउन के दौरान अपने सभी कर्मचारियों का पूरा वेतन चुकाने वाली है. इससे पहले बजाज ऑटो ने अपने कर्मचारियों का 10प्रतिशत वेतन काटने का फैसला लिया था जिसकी वजह देशभर में कोरोना महामारी के चलते जारी लॉकडाउन में कंपनी का पूरा कामकाज रुक जाना है.
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कंपनी के HR विभाग के अंतरिम लैटर में सामने आया है कि 15 से 30 अप्रैल 2020 के बीच कर्मचारियों का वेतन काटे जाने के फैसले को वापस लिया गया है. इस पत्र में कहा गया है कि बड़े स्तर पर समाज का समर्थन करने से पहले बजाज ऑटो अपने कर्मचारियों और संविदा कर्मचारियों का ध्यान रखेगी. कार एंड बाइक की ओर से सवाल पूछने पर वेतन में कटौती का ना करने का जवाब दिया है.
ये भी पढ़ें : कोरोनावायरस: यह बाइक रखती है सामाजिक दूरी का ख़्याल
भारतीय बाज़ार में ऑटो कंपनियों अप्रैल 2020 में एक भी वाहन नहीं बेचा है जिसके लिए देशभर में कोरोना संकट से लड़ने के लिए जारी किया गया 40 दिनों से भी ज़्यादा समय चल रहा लॉकडाउन जिम्मेदार है. भारत सरकार ने आंशिक रूप से लॉकडाउन को 4 मई से खोला है जिसके चलते ऑटो निर्माता कंपनियां भी आंशिक स्तर पर अपने काम की शुरुआत कर चुकी हैं. उत्पादन और ऑपरेशन के इस काम में कंपनी को सुरक्षा मानकों का पालन करना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य किया गया है.