बजाज ने गुपचुप तरीके से बढ़ाए अपने पूरे बाइक लाइन-अप के दाम, जानें नई कीमतें
बजाज ऑटो लेटेस्ट कंपनी बन गई है जिसने खामोशी ये अपने टू-व्हीलर लाइन-अप की कीमतों में बदलाव किए हैं. टैप कर जानें बजाज बाइक लाइन-अप की नई कीमतें?
हाइलाइट्स
बजाज ऑटो हालिया कंपनी बन गई है जिसने खामोशी ये अपने टू-व्हीलर लाइन-अप की कीमतों में बदलाव किए हैं. जहां कंपनी ने पिछले महीने भारत में अपनी सबसे महंगी बाइक डॉमिनार की कीमतों में इज़ाफा किया था, वहीं अब कंपनी पल्सर RS 200, V15, डिस्कवर 125 और प्लैटिना रेन्ज की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी की है. सबसे बड़ी बढ़ोतरी बजाज डॉमिनार में हुई है जो 2,000 रुपए की है. डॉमिनार के एबीएस वेरिएंट के लिए दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत अब 1,58,275 रुपए हो गई है और इसके नॉन-एबीएस वर्ज़न की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 1,42,113 रुपए है. कंपनी ने बजाज पल्सर आरएस 200 की कीमत में 1,800 रुपए का इज़ाफा हुआ है और अब इसके नॉन-एबीएस वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत बढ़कर 1,24,890 हो गई है, वहीं एबीएस वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 1,36,794 रुपए है.
बजाज ने पल्सर एनएस 200 की कीमत 1,700 रुपए तक बढ़ा दी है
बजाज ऑटो ने पल्सर एनएस 160 की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है, वहीं पल्सर 220F और पल्सर 180 की कीमतों में लगभग 1,000 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. ये दोनों बाइक्स क्रमशः 94,682 रुपए और 82,650 रुपए एक्सशोरूम कीमत पर मिलेंगी. इसके साथ ही बजाज ने पल्सर एनएस 200 की कीमत 1,700 रुपए तक बढ़ा दी है और अब इसके नॉन-एबीएस वेरिएंट के लिए 98,714 रुपए और एबीएस वर्ज़न के लिए 1,10,714 रुपए एक्सशोरूम कीमत चुकानी होगी. बजाज क्रूज़र की बात करें तो कंपनी ने अवेंजर 220 के दाम 1,000 रुपए तक बढ़े हैं और अब कीमत 94,464 रुपए तक पहुंच गई है. इसके साथ ही अवेंजर 180 की कीमत 1,100 रुपए तक बढ़ी है जिससे अब कीमत 84,346 रुपए हो गई है.
ये भी पढ़ें : TVS से खामोशी से बढ़ाई भारत में अपनी सबसे महंगी बाइक की कीमत, जानें नए दाम
बजाज की एंट्री-लेवल बाइक V12 की कीमत में कोई इज़ाफा नहीं हुआ है लेकिन इसके दमदार वर्ज़न V15 की कीमत 1,000 बढ़ाई गई है जिससे नई कीमत 65,178 रुपए हो गई है. कंपनी ने हालिया अपडेटेड बाइक डिस्कवर 125 की कीमत में भी इज़ाफा किया है और अब बाइक 53,171 रुपए की मिलेगी. इसके डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 1,000 रुपए की बढ़ोतरी के साथ 55,994 रुपए हो गई है. अंत में बजाज की सबसे सस्ती बाइक प्लैटिना की कीमत भी 500 रुपए बढ़ी है और इसकी कीमत अब 46,656 रुपए से 47,155 रुपए के बीच होगी. बजाज इकलौती कंपनी नहीं जिसने वाहनों की कीमतें बढ़ाई हैं, इससे पहले वित्तीय वर्ष के अंत में TVS ने भी खामोशी से अपनी दमदार बाइक अपाचे RR 310 की कीमतसें में इज़ाफा किया है.
बजाज ऑटो ने पल्सर एनएस 160 की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है, वहीं पल्सर 220F और पल्सर 180 की कीमतों में लगभग 1,000 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. ये दोनों बाइक्स क्रमशः 94,682 रुपए और 82,650 रुपए एक्सशोरूम कीमत पर मिलेंगी. इसके साथ ही बजाज ने पल्सर एनएस 200 की कीमत 1,700 रुपए तक बढ़ा दी है और अब इसके नॉन-एबीएस वेरिएंट के लिए 98,714 रुपए और एबीएस वर्ज़न के लिए 1,10,714 रुपए एक्सशोरूम कीमत चुकानी होगी. बजाज क्रूज़र की बात करें तो कंपनी ने अवेंजर 220 के दाम 1,000 रुपए तक बढ़े हैं और अब कीमत 94,464 रुपए तक पहुंच गई है. इसके साथ ही अवेंजर 180 की कीमत 1,100 रुपए तक बढ़ी है जिससे अब कीमत 84,346 रुपए हो गई है.
ये भी पढ़ें : TVS से खामोशी से बढ़ाई भारत में अपनी सबसे महंगी बाइक की कीमत, जानें नए दाम
बजाज की एंट्री-लेवल बाइक V12 की कीमत में कोई इज़ाफा नहीं हुआ है लेकिन इसके दमदार वर्ज़न V15 की कीमत 1,000 बढ़ाई गई है जिससे नई कीमत 65,178 रुपए हो गई है. कंपनी ने हालिया अपडेटेड बाइक डिस्कवर 125 की कीमत में भी इज़ाफा किया है और अब बाइक 53,171 रुपए की मिलेगी. इसके डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 1,000 रुपए की बढ़ोतरी के साथ 55,994 रुपए हो गई है. अंत में बजाज की सबसे सस्ती बाइक प्लैटिना की कीमत भी 500 रुपए बढ़ी है और इसकी कीमत अब 46,656 रुपए से 47,155 रुपए के बीच होगी. बजाज इकलौती कंपनी नहीं जिसने वाहनों की कीमतें बढ़ाई हैं, इससे पहले वित्तीय वर्ष के अंत में TVS ने भी खामोशी से अपनी दमदार बाइक अपाचे RR 310 की कीमतसें में इज़ाफा किया है.
# Bajaj Auto# Bajaj Dominar Prices# Bajaj Pulsar Prices# Bajaj Discover Prices# Bajaj Price Hike# Bajaj Bikes# Bikes# Auto Industry
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.