carandbike logo

बजाज डॉमिनार 250 की कीमत में Rs. 4,090 का इज़ाफा, जानें बाइक का नया दाम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Bajaj Dominar 250 Gets A Price Hike Of 4090 Rupees
बजाज ने डॉमिनार की सफलता के बाद बाज़ार में मजबूत पकड़ बनाने के लिए इसके कम दमदार 250 सीसी मॉडल को बाज़ार में उतारा है जो अब थोड़ी महंगी पड़ेगी.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 9, 2020

हाइलाइट्स

    बजाज ऑटो ने डॉमिनार 250 की कीमतों में रु 4,090 का इज़ाफा कर दिया है. इससे पहले नई BS6 मोटरसाइकिल की कीमत रु 1.60 लाख थी जो बढ़ोतरी के बाद रु 1.64 लाख हो गई है. कंपनी ने डॉमिनार 400 की कीमत दूसरी बार बढ़ाने के साथ इसकी छोटी बहन डॉमिनार 250 के दाम में पहली बार बढ़ोतरी की है. इस बाइक की कीमतें बढ़ाने के अलावा इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. बजाज ने डॉमिनार की सफलता के बाद बाज़ार में मजबूत पकड़ बनाने के लिए इसके कम दमदार 250 सीसी मॉडल को बाज़ार में उतारा है जो अब थोड़ी महंगी पड़ेगी.

    36uat3s4इस बाइक की कीमतें बढ़ाने के अलावा इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है

    बजाज डॉमिनार 400 का छोटा रूप है और कंपनी इसे स्पार्ट्स टूरिंग मशीन बता रही है जिसमें केटीएम 250 ड्यूक से लिया गया इंजन लगा है. 248.8सीसी का ये सिंगल-सिलेंडर इंजन 8500 आरपीएम पर 26 बीएचपी पावर और 6500 आरपीएम पर 23.5 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने इस इंजन को BS6 मानकों वाला बनाया है जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ स्लिपर क्लच दिया गया है. बजाज ऑटो का दावा है कि डॉमिनार 250 की टॉप स्पीड 132 किमी/घंटा है और 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ने में इसे सिर्फ 10.5 सेकंड लगता है.

    ये भी पढ़ें : BS6 बजाज डॉमिनार की कीमत ₹ 1,507 बढ़ी, जानें मोटरसाइकिल की नई कीमत

    gm8i5eucअगले व्हील में 300 mm डिस्क के साथ पिछले व्हील में 230 mm डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं

    बजाज डॉमिनार 250 के अगले हिस्से में यूएसडी फोर्क्स और पिछले हिस्से में अडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है. ब्रेकिंग की बात करें तो अगले व्हील में 300एमएम डिस्क के साथ पिछले व्हील में 230एमएम डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं, इसके साथ ही कंपनी ने डुअल-चैनल ABS भी नई बाइक में उपलब्ध कराया है. बाइक में लंबी दूरी तय करने के लिए आरामदायक सीट और फ्यूल टैंक पर सेंकेडरी डिस्प्ले लगाया गया है जिसमें समय, गियर पोज़िशन और ट्रिप की जानकारी मिलती है. बजाज डॉमिनार 250 में फुल एलईडी हैडलैंप के साथ ऑटो हैडलैंप फीचर और ट्विन-बैरल एग्ज़्हॉस्ट दिया गया है जो इसे स्पोर्टी बनाते हैं. कंपनी इस बाइक को सिर्फ एक वेरिएंट और दो कलर्स में बेचेगी जिसमें केयॉन रैड और वाइन ब्लैक शामिल है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय बजाज मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल