बजाज ऑटो ने डोमिनार 400 के दाम बढ़ाए
टूव्हीलर निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने 400 सीसी बाइक बजाज डोमिनार 400 के नॉन एबीएस और एबीसी दोनों वेरिएंट की कीमतों में 1000 रुपए का इजाफा किया है. इससे पहले अप्रैल 2017 के मध्य में कंपनी ने इसी बाइक के दाम 2000 रुपए तक बढ़ा दिए थे. यानी लॉन्च होने के बाद से डोमिनार बाइक की कीमत 3000 रुपये बढ़ चुकी है. बजाज डोमिनर 400 की डिस्क ब्रैक वर्जन की कीमत 1,39,000 रुपए और डुअल चैनल ए.बी.एस. ट्रिम वर्जन की कीमत 1,53,000 रुपए रखी गई है. बजाज डोमिनार बजाज की अभी तक की सबसे पावरफुल बाइक है.
हाइलाइट्स
- 1000 रुपये महंगी हुई बजाज डोमिनार 400
- ये अभी तक की बजाज की सबसे पावरफुल बाइक है
- नॉन एबीएस मॉडल की कीमत 1.39 लाख और एबीसी मॉडल की कीमत 1.53 लाख रुपये है
टूव्हीलर निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने 400 सीसी बाइक बजाज डोमिनार 400 के नॉन एबीएस और एबीसी दोनों वेरिएंट की कीमतों में 1000 रुपए का इजाफा किया है. इससे पहले अप्रैल 2017 के मध्य में कंपनी ने इसी बाइक के दाम 2000 रुपए तक बढ़ा दिए थे. यानी लॉन्च होने के बाद से डोमिनार बाइक की कीमत 3000 रुपये बढ़ चुकी है. बजाज डोमिनर 400 की डिस्क ब्रैक वर्जन की कीमत 1,39,000 रुपए और डुअल चैनल ए.बी.एस. ट्रिम वर्जन की कीमत 1,53,000 रुपए रखी गई है. बजाज डोमिनार बजाज की अभी तक की सबसे पावरफुल बाइक है.
वर्तमान में कंपनी हर महीने औसतन करीब 3 से 4 हजार डोमिनार बाइक बेचती है. बजाज ऑटो को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में यह आंकड़ा और तेजी के साथ बढ़ेगा. अभी यह बाइक मेट्रो शहरों और कुछ प्रमुख शहरों में बेची जा रही है.
बजाज डोमिनार में 373.3सीसी लिक्विड कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड मिल इंजन लगा है. 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस यह इंजन 8,000 आरपीएम पर 35पीएस की पावर और 6,500 आरपीएम पर 35 एनएम का टॉर्क देता है. बाइक का वजन 182 किलोग्राम है. कलर ऑप्शन के तौर पर बजाज डोमिनर 400 में मिडनाइट ब्लू, ट्विलाइट प्लम और मून व्हाइट दिए गए हैं.
बजाज डोमिनार
बजाज डोमिनार में 373.3सीसी लिक्विड कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड मिल इंजन लगा है. 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस यह इंजन 8,000 आरपीएम पर 35पीएस की पावर और 6,500 आरपीएम पर 35 एनएम का टॉर्क देता है. बाइक का वजन 182 किलोग्राम है. कलर ऑप्शन के तौर पर बजाज डोमिनर 400 में मिडनाइट ब्लू, ट्विलाइट प्लम और मून व्हाइट दिए गए हैं.
# Bajaj Dominar 400# Bajaj Dominar 400 Price# Bajaj Dominar Bajaj Dominar India# Bajaj Auto India# Bikes
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.