मार्च 2021 में यह थीं सबसे ज़्यादा बिकने वाली सबकॉम्पैक्ट एसयूवी
हाइलाइट्स
हर तरह की चुनौतियों के बावजूद सब-कॉम्पेक्ट एसयूवी सगमेंट अभी भी ऑटो उद्योग के बेहतर प्रदर्शन वाले सगमेंट में से एक है. यहां मुकाबला हमेशा कड़ा रहता है और हम आपको यहां बता रहे हैं कि मार्च 2021 में इस सेंगमेंट में बिकने वाली कारों ने कैसा प्रदर्शन किया. यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि मारुति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा बिक्री के मामले में पिछले महीने इस सेगमेंट में सबसे आगे रही. मार्च 2021 में ब्रेज़ा की 11,274 इकाइयां बेची गईं, जो मार्च 2020 में बेची गई 5,513 इकाइयों की तुलना में 105 प्रतिशत की वृद्धि है.
ह्यून्दे वेन्यू सबसे ज़्यादा बिकने वाली सबकोम्पैक्ट एसयूवी में दूसरा स्थान पर रही.
ह्यून्दे वेन्यू सबसे ज़्यादा बिकने वाली सबकोम्पैक्ट एसयूवी की सूची में दूसरा स्थान लेती है. मारुति सुजुकी के बाद, ह्यून्दे की यह कार छोटी एसयूवी के खरीदारों के बीच एक लोकप्रिय विकल्प बनी हुई है. मार्च 2021 में कंपनी ने वेन्यू की कुल 10,722 इकाइयाँ बेचीं. बड़ी आश्चर्य की बात यह थी कि टाटा नेक्सॉन ने बिक्री के मामले में किआ सॉनेट को पीछे छोड़ दिया. मार्च 2021 में नेक्सॉन की कुल 8,863 इकाइयाँ बिकीं, जबकि किआ ने मार्च 2021 में सॉनेट की 8,498 इकाइयाँ बेचीं. फोर्ड इकोस्पोर्ट ने 5,487 इकाइयों की बिक्री के पांचवे स्थान पर रही.
यह भी पढ़ें: किआ सोनेट और सबकॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में इसका मुकाबला, पढ़ें विस्त्रत रिव्यू
टाटा नेक्सॉन ने बिक्री के मामले में किआ सॉनेट को पीछे छोड़ दिया.
रेनॉ काईगर ने बिक्री के पहले पूरे महीने में निसान मैग्नाइट को पीछे छोड़ दिया. जहां काईगर की 3,839 इकाइयाँ बेचीं गईं वहीं निसान मार्च 2021 में मैग्नाइट की 2,987 इकाइयाँ ही बेच पाई. इन दोनों के बीच में थी टोयोटा अर्बन क्रूज़र जिसकी कुल 3,162 इकाइयाँ बिकी. अंत में थीं महिंद्रा XUV300 और होंडा WR-V जिनकी 2,587 और 978 इकाइयाँ बिकीं.