carandbike logo

BMW ने भारत में 7 सीरीज़ का डीज़ल मॉडल लॉन्च किया, कीमत Rs. 1.81 करोड़

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
BMW 740d xDrive Launched At Rs 1.81 crore
740d xDrive को पेट्रोल से चलने वाली 740i M स्पोर्ट के साथ बेचा जाएगा, जिसकी कीमत रु 1.70 करोड़ (एक्स-शोरूम, भारत) है.
author

द्वारा शम्स रजा नकवी

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 19, 2023

हाइलाइट्स

    BMW इंडिया ने बाज़ार में 7 सीरीज का डीजल मॉडल, 740d M स्पोर्ट लॉन्च किया है. इस लग्जरी सेडान को चेन्नई में कंपनी की फैक्ट्री में असेंबल किया जाएगा और इसकी कीमत रु 1.81 करोड़ (एक्स-शोरूम, भारत) है. वर्तमान में, भारत में बिक्री पर 7 सीरीज़ का अकेला मॉडल पेट्रोल 740i एम स्पोर्ट है, जिसकी कीमत रु 1.70 करोड़ (एक्स-शोरूम, भारत) है.

    यह भी पढ़ें: BMW i7 M70 xDrive भारत में लॉन्च हुई, कीमत ₹ 2.50 करोड़

    i7 M70 4

    कार में पेट्रोल मॉडल की तरह ही फ़ीचर्स की भरमार है.

     

    740डी एक्सड्राइव कार के पेट्रोल मॉडल जैसी ही दिखती है और इसमें स्वारोवस्की क्रिस्टल के अलावा एम्बेडेड बीएमडब्ल्यू क्रिस्टल लाइट्स के साथ एलईडी डीआरएल, एक बड़ी इल्युमिनेटेड किडनी ग्रिल, एम स्पोर्ट डिजाइन पैकेज, ऑटोमैटिक टेलगेट, दरवाज़ो पर सॉफ्ट-क्लोज फ़ंक्शन की सुविधा, फोर-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और पीछे बैठने वालों के लिए 31.3-इंच की स्क्रीन लगी है.

    BMW 740d M Sport 2

    इंजन की सहायता के लिए कार में 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम भी लगा है.

     

    740डी एम स्पोर्ट में 3.0-लीटर इन-लाइन छह-सिलेंडर डीजल इंजन है जो 286 बीएचपी और 650 एनएम टॉर्क पैदा करता है. इंजन की सहायता के लिए, 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम अलग से 18 bhp और 200 Nm टॉर्क बनाता है. कार के 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ज़रिए इसके सभी पहियों को ताकत मिलती है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल