carandbike logo

BMW F 900 R और F 900 XR भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत Rs. 9.9 लाख

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
BMW F 900 R And F 900 XR Launched In India Prices Starts Under 10 Lakh Rupees
सामान्य F 900 XR की कीमत 10 लाख 50 हज़ार रुपए और F 900 XR प्रो की Xशोरूम कीमत 11 लाख 50 हज़ार रुपए रखी गई है. पढ़ें पूरी खबर...
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मई 21, 2020

हाइलाइट्स

    BMW मोटरराड ने भारत में दो मिडलवेट मोटरसाइकिल लॉन्च की हैं जो F 900 R और F 900 XR हैं. इनमें से पहली नैकेड स्पोर्ट मॉडल है, वहीं दूसरी बाइक ऐडवेंचर स्पोर्ट टूरर है. BMW ने F 900 R की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 9 लाख 90 हज़ार रुपए रखी है. सामान्य F 900 XR की कीमत 10 लाख 50 हज़ार रुपए और F 900 XR प्रो की एक्सशोरूम कीमत 11 लाख 50 हज़ार रुपए रखी गई है. BMW F 900 R का मुकाबला जहां ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल RS, KTM 790 ड्यूक और डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 821 जैसी बाइक्स से होगा, वहीं F 900 XR का बाज़ार में मुकाबला डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 950 और जल्द लॉन्च होने वाली ट्रायम्फ टाइगर 900 GT से होगा.

    3p3nrqm4F 900 XR की कीमत 10 लाख 50 हज़ार रुपए है

    BMW मोटरराड डीलरशिप पर आज से दोनों मोटरसाइकिल के लिए बुकिंग्स लेना शुरू किया गया है. दोनों बाइक्स में 895सीसी का पैरेलल-ट्विन इंजन लगाया गया है जो 105 बीएचपी पावर और 92 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. वाइब्रेशन को काबू में रखने के लिए इंजन के साथ दो बैलेंसर शाफ्ट दी गई हैं जो ये भार उठाने की क्षमता भी रखता है. BMW F 900 R सिर्फ 3.7 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है, XR को यही स्पीड पकड़ने में 3.6 सेकंड लगते हैं. दोनों बाइक्स दिखने में काफी आकर्षक हैं और इन्हें डुअल क्रीसेंट आकार का एलईडी हैडलैंप दिया गया है.

    ये भी पढ़ें : नई ट्रायम्फ टाइगर 900 के भारत लॉन्च का टीज़र जारी, मिलेगा नया इंजन, फीचर्स

    cmsc7b9cBMW F 900 R सिर्फ 3.7 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है

    BMW F 900 R और BMW F 900 XR के साथ रेन रोड मोड और ऑटोमैटिक स्टेबिलिटी कंट्रोल सामान्य तौर पर दिए गए हैं. बाइक्स के एबीएस और स्टेबिलिटी कंट्रोल को पूरी तरह बंद किया जा सकता है. BMW की दोनों बाइक्स में उपलब्ध बाकी फीचर्स में फुल एलईडी लाइटिंग शामिल है. BMW की बाकी मिडलवेट मोटरसाइकिल की तर्ज़ पर इसे भी वैकल्पिक प्रो मॉडल्स में पेश किया गया है जिसे ड्रैग टॉर्क कंट्रोल, डायनामिक ट्रैक्शन कंट्रोल, एबीएस प्रो और डायनामिक ब्रेक कंट्रोल जैसे फीचर्स से लैस किया गया है. BMW इलैक्ट्रॉनिक सस्पेंशन अडजस्टमेंट जैसे फीचर्स वैकल्पिक तौर पर दिए गए हैं. इसके अलावा बाइक में अडेप्टिव कॉर्नरिंग लाइट्स और 6.5-इंच का फुल कलर टीFटी स्क्रीन भी देखने को मिलेगा.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय बीएमडब्ल्यू मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल