carandbike logo

BMW G 310 R और G 310 GS की कीमतों में Rs. 5,000 का इज़ाफा

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
BMW G 310 R And G 310 GS Get A Price Hike Of 5000 Rupees
प्रिमियम मोटरसाइकिल ब्रांड BMW मोटरराड ने 2020 की सालाना बिक्री में 6.7 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की है जो पिछले साल के हिसाब से काफी अच्छा प्रदर्शन है.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 20, 2021

हाइलाइट्स

    BMW मोटरराड ने भारत में जी 310 आर और जी 310 जीएस की कीमतों में रु 5,000 की बढ़ोतरी की है. अब दोनों मोटरसाइकिल की नई एक्सशोरूम कीमत क्रमशः रु 2.50 लाख और रु 2.90 लाख हो गई है. अक्टूबर 2020 में लॉन्च के बाद यह पहली बार है जब कंपनी ने दोनों एंट्री-लेवल मोटरसाइकिल के दाम में इज़ाफा किया है. उस समय BMW मोटरराड ने दोनों मॉडल्स को नई कीमत के साथ भारतीय बाज़ार में दोबारा लॉन्च किया था जिसके बाद दो साल पहले लॉन्च हुए मॉडल के मुकाबले नए मॉडल की कीमतों में करीब रु 64,000 तक कमी आई थी.

    umbfor84भारत में जी 310 आर की नई एक्सशोरूम कीमत रु 2.50 लाख हो गई है

    कंपनी ने कैलेंडर ईयर 2020 में 2,563 ग्राहकों को मोटरसाइकिल सौंपी है. प्रिमियम मोटरसाइकिल ब्रांड BMW मोटरराड ने सालाना बिक्री में 6.7 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की है जो साल 2020 के हिसाब से काफी अच्छा प्रदर्शन है. वजह है कोविड-19 महामारी जिसकी वजह से अमूमन बाकी सभी कंपनियां 2019 की बिक्री के मुकाबले 2020 में नुकसान दर्ज कर रही हैं. 2019 की अंतिम तिमाही से तुलना करें तो 2020 में इसी समय कंपनी ने बिक्री में 51 प्रतिशत की दमदार बढ़त दर्ज की है. जी 310 आर और जी 310 जीएस को कंपनी ने साल 2020 में बड़े बदलाव दिए हैं और कंपनी की सालाना बिक्री में इन दोनों का योगदान 80 प्रतिशत से ज़्यादा रहा है.

    ये भी पढ़ें : 2021 सीएनबी व्यूअर्स चॉइस अवॉर्डः ये हैं मोटरसाइकिल ऑफ दी ईयर के दावेदार

    ontl84bsG 310 GS की नई एक्सशोरूम कीमत रु 2.90 लाख हो गई है

    कंपनी ने बाइक्स में कोई तकनीकी बदलाव नहीं किया है और दोनों बाइक्स के साथ 313 सीसी का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर, चार-वाल्व इंजन दिया गया है. यह 9,500 आरपीएम पर 33.5 बीएचपी ताकत और 7,500 आरपीएम पर 28 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है जिसे 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ स्लिपर क्लच दिया गया है. इसकी अधिकतम रफ्तार 143 किमी/घंटा है और दावा है कि महज़ 2.5 सेकंड में मोटरसाइकिल 0-50 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है. BMW जी 310 आर का कुल वज़न 158.5 किग्रा है, वहीं BMW जी 310 जीएस का भार 169.5 किग्रा है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल