2020 बीएमडब्ल्यू जी 310 आर और जी 310 जीएस हुई लॉन्च, कीमतें पहले से काफी कम
हाइलाइट्स
बीएमडब्ल्यू मोटरराड ने 2020 बीएमडब्ल्यू जी 310 आर और जी 310 जीएस के BS6 मॉडलों को लॉन्च कर दिया है. 2020 बीएमडब्ल्यू जी 310 आर और जी 310 जीएस की कीमतें Rs. 2.45 लाख से शुरु होती हैं. जहां बीएमडब्ल्यू जी 310 आर की कीमत अब रु 2.45 लाख है वहीं जी 310 जीएस की कीमत रु 2.85 लाख (एक्स-शोरूम) है. बीएमडब्ल्यू ने दोनों मोटरसाइकिलों की कीमतों में पहले से काफी कमी की है. बीएमडब्ल्यू जी 310 आर और जी 310 जीएस की पहले कीमत रु 2.99 लाख और रु 3.49 लाख थी. दोनों बाइक में मामूली कॉस्मेटिक बदलावों के साथ-साथ BS6 इंजन भी मिला है. कंपनी ने दोनो बाइक्स के लिए बुकिंग रु 50,000 की टोकन राशि के साथ पहले से ही खोल दी थीं.
यह भी पढ़ें: बीएमडब्ल्यू आर 18 क्रूज़र भारत में लॉन्च; कीमतें ₹ 18.90 लाख से शुरू
जी 310 जीएस अब पहले से रु 64,000 सस्ती हो गई है.
बीएमडब्ल्यू जी 310 आर और बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस पर अपग्रेड में नए एलईडी डीआरएलएस के साथ नई एलईडी हेडलैम्प, बदली टेललाइट और नया एग्हॉस्ट शामिल है. बाइक्स को नए रंग विकल्प और ग्राफिक्स भी दिए गए हैं. बीएमडब्ल्यू जी 310 आर और जी 310 जीएस पर इंजन टीवीएस अपाचे आरआर 310 जैसा है. यह 313 सीसी का इंजन 9,700 आरपीएम पर 34 बीएचपी के साथ 7,700 आरपीएम पर 27.3 एनएम का टार्क बनाता है.
जी 310 आर पर लाल अलॉय व्हील भी काफी अलग और आकर्षक दिखते हैं.
जी 310 आर को भी नई हेडलाइट और नए ग्राफिक्स दिए गए हैं. लाल अलॉय व्हील भी काफी अलग और आकर्षक दिखते हैं. इस नई रंग योजना को 'स्टाइल स्पोर्ट' कहा गया है. बीएमडब्ल्यू मोटरराड बाइक्स तीन साल की असीमित किलोमीटर वारंटी के साथ पेश की गई हैं. रु 16,250 की अतिरिक्त लागत पर चौथे और पांचवें साल की वारंटी ली जा सकता ही. हालांकि पहले 500 ग्राहकों को इसके लिए सिर्फ रु 5,499 ही चुकाने होंगे.