carandbike logo

बीएमडब्ल्यू X6 50 Jahre M एडिशन भारत में लॉन्च हुआ, कीमत Rs. 1.11 करोड़

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
BMW X6 50 Jahre M Edition Launched In India, Priced at Rs. 1.11 Crore
बीएमडब्ल्यू एक्स6 Jahre M एडिशन देश में लॉन्च होने वाला Jahre सीरीज़ का नौवां मॉडल है और दो नए रंगों - ब्लैक सैफायर और एम कार्बन ब्लैक में आता है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 30, 2022

हाइलाइट्स

    बीएमडब्ल्यू इंडिया ने अपने एम डिवीजन के 50 साल पूरे होने का जश्न मनाते हुए एक्स6 याहरे एम एडिशन लॉन्च किया है. नई बीएमडब्ल्यू एक्स6 याहरे एम एडिशन की कीमत रु. 1.11 करोड़ (एक्स-शोरूम) है और यह कार के मानक मॉडल से रु 6.5 लाख महंगी है. यह देश में लॉन्च होने वाला यहरे सीरीज का नौवां मॉडल है और 2 अनोखे रंगों- ब्लैक सैफायर और एम कार्बन ब्लैक में उपलब्ध है. कार में लाल ब्रेक कैलिपर्स के साथ 20 इंच के ब्लैक एम अलॉय व्हील्स और एम स्पोर्ट एग्जॉस्ट शामिल हैं.

    BMW

    कार 5.5 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे के साथ 250 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड छू लेती है.

    कार में आगे और पीछे अतिरिक्त एम बैज के साथ हब कैप भी मिलते हैं. यहां दो वैकल्पिक बाहरी पैकेज उपलब्ध हैं - पहला है रेसर पैकेज जहां ब्लैक साइड डिकैल्स के साथ और एक पिछला स्पॉइलर लगा है. खरीदार कार पर मोटरस्पोर्ट पैकेज का विकल्प भी चुन सकते हैं, जिसमें कार्बन फाइबर से बने शीशे और अलकेन्टारा-फिनिश की चाबी मिलेगी.

    केबिन में लाल सिलाई और चमड़े से लिपटे स्टीयरिंग व्हील के साथ नई अपहोल्स्ट्री मिली है. फीचर्स की बात करें तो यहां हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जर, और इलेक्ट्रिक सीटें मिलती हैं. एडिशन में एम लेदर स्टीयरिंग व्हील, एम स्पोर्ट ब्रेक, एम स्पोर्ट एग्जॉस्ट सिस्टम और एडेप्टिव एम सस्पेंशन शामिल हैं.

    यह भी पढ़ें: BMW ने लॉन्च के बाद से 100 दिनों में G 310 RR की 1,000 इकाइयां डिलेवर कीं

    कार में 3.0-लीटर इन-लाइन, छह-सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगा है जो 335 बीएचपी और 450 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. इसे 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. कार 5.5 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे के साथ 250 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड छू लेती है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल