बॉलीवुड डायरेक्टर संजय गुप्ता ने दिवाली पर खरीदी नई 2020 कावासाकी वर्सेस 1000
हाइलाइट्स
शूटआउट एट लोखंडवाला और शूटआउट एट वडाला जैसी फिल्मों के डायरेक्टर संजय गुप्ता मोटरसाइकिल के भी काफी शौकीन हैं और इस दिवाली उन्होंनें खुदको एक दमदार तोहफा दिया है. संजय गुप्ता ने अब 2020 कावासाकी वर्सेस 1000 अपने गैराज में जगह दी है. ऐडवेंचर टूरर इस मोटरसाइकिल की भारत में एक्सशोरूम कीमत रु 10.99 लाख है और इस श्रेणी का यह सबसे भरोसेमंद मॉडल है. नई कावासाकी वर्सेस 1000 खरीदने की जानकारी संजय गुप्ता ने सोशल मीडिया द्वारा दी है. बता दें कि संजय के गैराज में पहले से कई परफॉर्मेंस बाइक अपनी जगह बना चुकी हैं जिनमें ट्रायम्फ थंडरबर्ड एलटी और जॉन अब्राहम द्वारा तोहफे में मिली यामाहा वी-मैक्स शामिल है.
2020 कावासाकी वर्सेस 1000 पिछले मॉडल के मुकाबले काफी उन्नत किस्म की है और लंबी दूरी तय करने के हिसाब से ज़्यादा आरामदायक हो गई है. इस लीटर-क्लास ऐडवेंचर टूरर के साथ 1,043 सीसी का इन-लाइन चार-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 9,000 आरपीएम पर 118 बीएचपी पावर और 7,500 आरपीएम पर 102 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है. कंपनी ने इस बाइक के साथ 6-स्पीड गियाबॉक्स के साथ असिस्ट और स्लिपर क्लच दिया है. 2020 मॉडल के लिए बाइक को इलेक्ट्रॉनिक थ्रॉटल वाल्व से अपडेट किया गया है जिससे यह क्रूज़ कंट्रोल के काम आता है.
ये भी पढ़े : 2021 कावासाकी 650 ट्विन्स को मिले नए रंगों के विकल्प, कोई तकनीकी बदलाव नहीं
फीचर्स की बात करें तो बाइक के साथ इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर के पार चार्जिंग सॉकेट, एलईडी हैडलैंप, अडजस्टेबल विंडस्क्रीन, कावासाकी इंटेलिजेंट एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम, कॉर्नरिंग मैनेजमेंट फंक्शन, ट्रैक्शन कंट्रोल और कई फीचर्स दिए गए हैं. बाइक ट्विन-ट्यूब एल्युमीनियम चेसिस पर बनाई गई है जिसके साथ बहुत आरामदायक सस्पेंशन लगाए गए हैं. इसके अगले पहिए में 310 मिमी डुअल सेमी-फ्लोटिंग डिस्क के साथ चार-पिस्टन वाले क्लिपर्स और पिछले पहिए में 250 मिमी पेटल डिस्क ब्रेक्स के साथ सिंगल-पिस्टन क्लिपर दिया गया है. कंपनी ने 2020 वर्सेस 1000 के साथ 17-इंच के अलाय व्हील्स दिए हैं और इसका मुकाबला डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 950 एस, बीएमडब्ल्यू एफ 900 एक्सआर और सेगमेंट की बाकी बाइक्स से होगा.