मारुति सुज़ुकी ने लॉन्च से पहले S-Cross की बुकिंग शुरू की
हाइलाइट्स
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुज़ुकी ने कुछ ही दिनों में लॉन्च होने वाली नई S-Cross की बुकिंग शुरू कर दी हैं. अपने नए रुप में एस-क्रॉस BS6 पेट्रोल इंजन के साथ आएगी, BS6 अवतार में कार केवल डीज़ल इंजन पर दौड़ती थी जिसे अब बंद कर दिया गया है. गाड़ी में वही 1.5 लीटर का के-सीरीज़ बीएस 6 पेट्रोल इंजन है जो ब्रेज़ा और एर्टिगा में भी लगा हुआ है. नई एस-क्रॉस को नेक्सा शोरुम के अलावा कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट रु 11,000 की रक्म देकर बुक किया जा सकता है.
पहले की तरह ही कार को कंपनी के प्रिमियम नेक्सा शोरुम से बेचा जाएगा
मारुति सुज़ुकी इंडिया लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक (मार्केटिंग और सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, “S-Cross ने NEXA पोर्टफोलियो में एक विशेष स्थान प्राप्त किया है. इसके प्रीमियम इंटीरियर्स और बढ़िया लुक को 1.25 लाख से अधिक ग्राहकों द्वारा सराहा गया है. हम S-Cross Petrol के लिए शुरुआती बुकिंग की घोषणा करने में प्रसन्न हैं. हमे आशा है कि एस-क्रॉस पेट्रोल हमारे ग्राहकों के विश्वास को दोबारा जीतेगी."
यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki S-Cross पेट्रोल BS6 के लॉन्च की तारीख़ का हुआ ख़ुलासा
1.5 लीटर पेट्रोल इंजन अपनी नई पीढ़ी में स्मॉर्ट हाइब्रिड टेकनोलॉजी से लैस है
1.5 लीटर पेट्रोल इंजन अपनी नई पीढ़ी में स्मॉर्ट हाइब्रिड टेकनोलॉजी से लैस है, यानि कार को मिलेगा बेहतर माइलेज. ये चार-सिलेंडर इंजन 103 बीएचपी पावर और 138 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है और कंपनी ने इस इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया है. फीचर्स के मामले में नई मारुति सुज़ुकी एस-क्रॉस लगभग पहले जैसी ही है लेकिन एक नया 7-इंच स्मार्टप्ले स्टूडियो 2.0 सिस्टम दिया गया है. अन्य मुख्य फीचर्स में स्मार्ट की के साथ पुश बटन स्टार्ट, ऑटो फेल्डिंग ओआरवीएम के साथ इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज़ कंट्रोल शामिल हैं.