BS6 डुकाटी डिआवल 1260 की झलक भारत के लिए जारी, जल्द लॉन्च होगी बाइक
हाइलाइट्स
डुकाटी इंडिया ने बीएस6 मॉडल डुकाटी डिआवल 1260 की झलक अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जारी कर दी है. कंपनी का कहना है कि भारतीय बाज़ार में जल्द ही नई मोटरसाइकिल को लॉन्च किया जाएगा. देश में पहली बार डुकाटी डिआवल 1260 साल 2019 में पेश की गई थी जिसे अब बीएस6 इंधन नियमों के अनुकूल इंजन के साथ पेश किया जाने वाला है. बीएस6 मानकों पर खरा उतरने वाले इंजन के साथ बाइक के साथ कुछ और बदलाव भी संभावित हैं. जहां तक हम समझते हैं, डुकाटी भारत में डिआवल 1260 के स्टैंडर्ड और एस वेरिएंट्स को लॉन्च करेगी.
बीएस6 मॉडल डिआवल 1260 के साथ डुकाटी इंडिया ने पहले जैसा 1262 सीसी का एल-ट्विन टेस्टस्ट्रेटा डीवीटी इंजन दिया है. यह इंजन 9500 आरपीएम पर 160 बीएचपी ताकत और 7500 आरपीएम पर 129 एनएम पीक टॉर्क पैदा करने की क्षमता रखता है. इंजन के साथ पहले जैसे फ्लैट टॉर्क कर्व दिए गए हैं ताकि ऐक्सेलरेटर को घुमाते ही बाइक तेज़ी से रफ्तार पकड़े. राइड इलेक्ट्रॉनिक्स के अंतर्गत बॉश 6-ऐक्सिस इनर्शियल मेज़रमेंट यूनिट, कॉर्नरिंग एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल, पावर लॉन्च और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल हैं. इसके अलावा सामान्य तौर पर मिले फीचर्स में कीलेस इग्निशन, बैकलिच स्विच और रियर-व्हील लिफ्ट मिटिगेशन शामिल है.
ये भी पढ़ें : डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 950 S नए GP सफेद रंग के साथ लॉन्च, कीमत ₹ 15.69 लाख
डुकाटी डिआवल 1260 के टॉप मॉडल एस वेरिएंट के साथ एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट, एलईडी टर्न इंडिकेटर्स, ओहलिन सस्पेंशन और सबसे अच्छे ब्रेम्बो एम50 मोनोब्लॉक ब्रेक कैलिपर्स के अलावा बाय-डायरेक्शनल क्विक-शिफ्टर्स भी दिए गए हैं. 247 किग्रा वज़न के साथ सामान्य मॉडल के मुकाबले डिआवल एस कुछ किग्रा हल्की है. इस बाइक के साथ ऐक्सेसरी के रूप में ब्लूटूथ डुकाटी मल्टीमीडिया सिस्टम लिया जा सकता है जो आपके स्मार्टफोन से जुड़ जाता है और डुकाटी लिंक ऐक के ज़रिए काम करता है.