carandbike logo

BS6 हीरो डेस्टिनी 125 की कीमत में 1,300 रुपए का इज़ाफा, जानें नए दाम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
BS6 Hero Destini 125 Prices Hiked By Up To 1300 Rupees
हीरो मोटोकार्प ने डेस्टिनी 125 के दाम में 1,300 रुपए की बढ़ोतरी की है जिससे स्कूटर की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 64,310 रुपए हो गई है. पढ़ें पूरी खबर...
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मई 11, 2020

हाइलाइट्स

    हीरो मोटोकॉर्प अब दोबारा पटरी पर आ रही है और कंपनी ने अपनी तीनों प्लांट्स में उत्पादन शुरू कर दिया है. कंपनी ने लगभग 1,500 टचपॉइंट्स पर काम शुरू किया है और इनकी मदद से अबतक हीरो 10,000 से ज़्यादा बाइक्स बेच चुकी है. टू-व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने कुछ समय पहले ही भारत में BS6 मानकों वाले इंजन के साथ हीरो डेस्टिनी 125 लॉन्च की है. अब कंपनी ने इस स्कूटर की कीमतें बढ़ाने का फैसला कर लिया है. हीरो मोटोकार्प ने डेस्टिनी 125 के दाम में 1,300 रुपए की बढ़ोतरी की है जिससे स्कूटर की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 64,310 रुपए हो गई है.

    ehhvlkiBS6 हीरो डेस्टिनी 125 एलएक्स और वीएक्स दो वेरिएंट्स में पेश की गई है

    BS6 हीरो डेस्टिनी 125 एलएक्स और वीएक्स दो वेरिएंट्स में पेश की गई है जिसमें स्कूटर के ड्रम ब्रेक स्टील व्हील के दाम में 1,000 रुपए की बढ़त दर्ज की गई है. पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए नए BS6 मानकों वाले टू-व्हीलर्स कंपनी की स्प्लैंडर आईस्मार्ट, एचएफ डीलक्स मोटरसाइकल के साथ प्लेज़र प्लस स्कूटर के साथ शामिल हो गई हैं जो पहले से आगामी BS6 नियमों के उपयुक्त हैं. हीरो स्प्लैंडरप्लस BS6 की एक्सशोरूम कीमत 59,600 रुपए रखी गई है, वहीं हीरो डेस्टिनी 125 BS6 की एक्सशोरूम कीमत 64,310 रुपए और हीरो माइस्ट्रो ऐज 125 BS6 की कीमत 67,950 रुपए रखी गई है.

    ये भी पढ़ें : BS6 होंडा डिओ की कीमत में पहली बार हुआ इज़ाफा, मामूली बढ़ोतरी दर्ज

    हीरो मोटोकॉर्प ने वाहनों को कई बदलावों के साथ पेश किया है, हीरो डेस्टिनी BS6 के साथ नए सिग्नेचर एलईडी डीआरएल, क्रोम 3डी लोगो, कलर पैलेट को मैट ग्रे सिस्वर शेड दिया गया है. हालांकि कंपनी ने हीरो माइस्ट्रो ऐज बरएस6 को समान डिज़ाइन देने के साथ नया पर्पल पेन्ट तकनीक दी है जो अलग कलर में अलग दिखने के काबिल है. हीरो डेस्टिनी और माइस्ट्रो ऐज 125 में अपडेटेड 125सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो फ्यूल-इंजैक्टेड है और नई एक्ससेंस तकनीक के साथ आता है. ये इंजन 9 बीएचपी पावर और 10.4 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. पुराने मॉडल की तुलना में BS6 मॉडल 11प्रतिशत ज़्यादा इंधन बचाता है और 10प्रतिशत तेज़ एक्सेलरेशन के साथ आता है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय हीरो मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल