carandbike logo

BYD सील इलेक्ट्रिक सेडान भारत में लॉन्च हुई, कीमतें Rs. 41.00 लाख से शुरू

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
BYD Seal Electric Sedan Launched In India; Prices Start From Rs 41.00 Lakh
इलेक्ट्रिक सेडान भारतीय बाजार के लिए BYD की तीसरी EV है और सबसे महंगी भी है.
author

द्वारा शम्स रजा नकवी

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 5, 2024

हाइलाइट्स

  • सील रियर-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव दोनों वेरिएंट में उपलब्ध है
  • कार में एक चार्ज में 650 किमी तक की रेंज मिलती है
  • सील में नौ एयरबैग, ट्रैक्शन कंट्रोल, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम दिए गए हैं

BYD ऑटो इंडिया ने नई सील इलेक्ट्रिक सेडान के लॉन्च के साथ भारत में अपने यात्री वाहन पोर्टफोलियो का विस्तार किया है. नई सील सेडान को तीन वेरिएंट्स - डायनामिक, प्रीमियम और परफॉर्मेंस में पेश किया गया है, जिनकी कीमतें रु 41.00 लाख से लेकर रु 53.00 लाख (एक्स-शोरूम) तक है.
 

BYD Seal 2

एट्टो 3 एसयूवी के समान प्लेटफॉर्म पर ही आधारित है. 
 

सेडान की लंबाई 4,800 मिमी, चौड़ाई 1,875 मिमी और ऊंचाई 1,460 मिमी है. इसका व्हीलबेस 2,920 मिमी है. कैबिन में एक फ्री-स्टैंडिंग स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगा है. एट्टो 3 की तरह, यहां भी टचस्क्रीन को पोर्ट्रेट और लैंडस्केप के बीच घुमाया जा सकता है.
 

यह भी पढ़ें: 5 मार्च को लॉन्च से पहले भारत में BYD सील की बुकिंग शुरू हुई 

 

सील में नौ एयरबैग, ट्रैक्शन कंट्रोल, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, पावर्ड अगली सीटे, हेड अप डिस्प्ले, हीटेड और वेटिलेटेड सीटें और डुअल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल लगा है.

BYD Seal interior

कैबिन में एक फ्री-स्टैंडिंग स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगा है.

 
कार के स्टैंडर्ड रेंज वैरिएंट में 61.44 kWh का बैटरी पैक 510 किमी तक की रेंज देता है. इसका ज़्यादा ताकतवर और AWD मॉडल बड़ी 82.56 kWh बैटरी से लैस है जो 650 किमी तक की रेंज देता है. सेडान में 150 किलोवाट तक की डीसी फास्ट चार्जिंग की जा सकती है.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

अपकमिंग मॉडल