कार बिक्री 2021: वॉल्वो कार इंडिया ने 27 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की
हाइलाइट्स
वॉल्वो कार इंडिया ने 2021 में 27 प्रतिशत की बिक्री वृद्धि दर्ज की, कंपनी ने 2020 में 1,361 कारों की तुलना में 2021 में 1,724 कारें बेची. वोल्वो का कहना है कि कंपनी ने लक्जरी SUVs ने इस बिक्री में अहम भूमिका निभाई है. कंपनी के मुताबिक उसका सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल XC 60 है जिसके बाद कॉम्पैक्ट SUV XC 40 की बारी आती है. 2021 में कंपनी ने S90, XC60 और XC90 के ऑल-पेट्रोल पोर्टफोलियो में बदलाव करके इन्हें पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड रूप में पेश किया था. वहीं S60 सेडान और XC40 SUV पहले से ही पेट्रोल वेरिएंट में ही लॉन्च की गई थी.
स्वीडिश लक्जरी कार निर्माता ने 1 जनवरी 2022 से अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी की है.
वॉल्वो कार इंडिया के एमडी, ज्योति मल्होत्रा ने कहा, "हमने 2021 में उद्योग के सामने आने वाली बाधाओं के बावजूद अच्छी वृद्धि दर्ज की है और पिछले साल वैश्विक सप्लाई चैन में बाधा के कारण उत्पन्न हुई चुनौतियों का समाधान करने के लिए आशाजनक हैं. हमें विश्वास है कि इस साल हमारे सभी पेट्रोल पोर्टफोलियो हमारे विकास पथ को और बढ़ावा देंगे. 2022 भी कंपनी के लिए एक ऐतिहासिक वर्ष होने जा रहा है क्योंकि हम अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार XC40 रिचार्ज लॉन्च करने जा रहे हैं. हम अब से हर साल एक नई इलेक्ट्रिक कार मॉडल पेश करने का अपने ग्राहकों से वादा करते है.”
यह भी पढ़ें: वॉल्वो XC90 पेट्रोल माइल्ड-हाईब्रिड भारत में हुई लॉन्च, कीमत ₹ 89.90 लाख से शुरू
कई कार कंपनियों की तरह स्वीडिश लक्जरी कार निर्माता ने भी 01 जनवरी 2022 से अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी की है. कीमतों में वृद्धि मॉडल के आधार पर ₹1 लाख और ₹3 लाख तक की गई है. स्वीडिश कार निर्माता ने कीमतों में बढ़ोतरी के पीछे कच्चे माल की कीमतों में वृद्धि और लागत में वृद्धि को कारण बताया.