carandbike logo

कार बिक्री दिसंबर 2020: ह्यून्दे ने घरेलू बाजार में 24.89% की बढ़त दर्ज की

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Car Sales December 2020: Hyundai Registers 24.89% Growth In Domestic Market
नवंबर 2020 में बिक्री की तुलना में कंपनी ने इस बार बिक्री में 2.9 प्रतिशत की गिरावट देखी है.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 1, 2021

हाइलाइट्स

    ह्यून्दे ने दिसंबर 2020 में घरेलू बाजार में कुल 47,400 वाहन बेचे हैं यानि पिछले साल की समान अवधि की तुलना में, कंपनी इस बार 24.89 प्रतिशत की बिक्री वृद्धि दर्ज करने में सफल रही है. ह्यून्दे ने दिसंबर 2019 में 37,953 वाहन बेचने में कामयाबी हासिल की थी. निर्यात में भी कंपनी की सालाना आधार पर 58.84 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. वहीं दिसंबर 2019 में 12,182 इकाइयों की तुलना में दिसंबर 2020 में ह्यून्दे ने 19,350 इकाइयों का निर्यात किया. जबकि कंपनी की साल-दर-साल वृद्धि बढ़िया है, महीने-दर-महीने की बिक्री नवंबर 2020 में बिक्री की तुलना में 2.9 प्रतिशत कम हो गई है.

    यह भी पढ़ें: ह्यून्दे क्रेटा पर बनी 7-सीटर SUV भारत में टेस्टिंग के वक्त पहली बार नज़र आई

    0ihirdm

    कंपनी ने पिछले महीने कुल 71,178 कारें बनाईं जो एक रिकॉर्ड है.

    साल 2020 में ह्यून्दे ने कुल मिलाकर 5,22,542 इकाइयों की बिक्री दर्ज की है. ह्यून्दे मोटर इंडिया लिमिटेड के एमडी और सीईओ एस एस किम ने कहा, “दुनिया ने 2020 में कई चुनौतियों का सामना किया है. हालांकि ह्यून्दे इस संकट से मज़बूत होकर उभरी है, जिससे आर्थिक बेहतरी आई है. ऑरा, नई क्रेटा, नई वर्ना, नई टूसॉन और बिल्कुल नई i20 जैसी कई कारों के साथ कई नए पॉवरट्रेन विकल्पों के अलावा हाल में शुरू की गई क्लिक-टू-बाय और ह्यून्दे मोबिलिटी मेंबरशिप काफी लोकप्रिय रही हैं. इससे हम ग्राहकों को हर सेगमेंट में बेहतर कारें और सेवाएँ दे पाए हैं. यह हमारी घरेलू बिक्री में स्पष्ट रूप से झलक रहा है जिसकी वजह से हमने दूसरे वर्ष लगातार बाजार में हिस्सेदारी बढ़ाने में कामयाबी मिली है."

    13jiai9s

    साल 2020 में ह्यून्दे ने कुल मिलाकर 5,22,542 कारों की बिक्री दर्ज की है.  

    कंपनी ने पिछले महीने कुल 71,178 कारों को बनाया जो उसकी देश में स्थापना के बाद से किसी भी महीने में कारें बनाने का सबसे ऊंचा आंकड़ा है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल