जनवरी 2021 में कारों की बिक्रीः महिंद्रा की बिक्री में दर्ज हुई 4 प्रतिशत बढ़ोतरी
हाइलाइट्स
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने जनवरी 2021 में 20,634 वाहन बेचने के साथ 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है, यह आंकड़ पिछले साल जनवरी में 19,797 वाहन पर सिमट गया था. कंपनी के यूटिलिट वाहनों की बिक्री जनवरी 2020 में बिके 19,455 यूनिट के मुकाबले जनवरी 2021 में 20,498 वाहन रही जिससे इसमें 5 प्रतिशत का इज़ाफा देखने को मिला है. हालांकि पैसेंजर कारों की बिक्री में 60 प्रतिशत की गिरावट आई है जिसमें पिछले साल जनवरी में बिके 342 वाहन के मुकाबले जनवरी 2021 में कंपनी 136 वाहन बेच पाई है.
कंपनी की बिक्री के इस प्रदर्शन पर बात करते हुए महिंद्रा एंड महिंद्रा ऑटोमोटिव डिविजन के चीफ एग्ज़िक्यूटिव ऑफिसर, वीजय राम नाकरा ने कहा कि, “जनवरी में हमारे यूटिलिटी वाहनों की बिक्री में 5 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है. लगातार मांग से हमारी बुकिंग भी दमदार रही है. माइक्रो प्रोसेसर सेमीकंडक्टर की पूर्ती में कमी ऑटो जगत के लिए बड़ी समस्या बनी हुई है. इससे उबरने के लिए हम अपने सप्लाई पार्टनर्स से बात कर रहे हैं जिससे बाज़ार में मांग की पूर्ती के लिए उत्पादन में तेज़ी लाई जा सके.”
ये भी पढ़ें : जनवरी 2021 में कारों की बिक्रीः मारुति सुज़ुकी ने दर्ज किया 4.3 प्रतिशत इज़ाफा
अब तक कंपनी की कुल बिक्री के बारे में बात करें तो अप्रैल 2020 से जनवरी 2021 के बीच कुल 1,25,125 पैसेंजर वाहन बेचे गए हैं जो इसी दौरान पिछले वित्तीय वर्ष में 1,72,656 वाहन थे, ऐसे में कंपनी ने यहां 28 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है. यूटिलिटी वाहनों की बिक्री में कंपनी ने 25 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है जिसमें अप्रैल 2019 से जनवरी 2020 के बीच बेचे गए 1,65,619 वाहन के मुकाबले बीते साल इसी दौरान कंपनी ने कुल 1,23,507 वाहन बेचे हैं. पैसेंजर कार सेगमेंट में भी पिछले साल इसी दौरान बिकी 7,037 यूनिट की तुलना में कंपनी ने अप्रैल 2020 से जनवरी 2021 के बीच 1,618 वाहन बेचे हैं जो 77 प्रतिशत की गिरावट दिखाते हैं.