carandbike logo

कार की बिक्री जुलाई 2020: महिंद्रा ने जून की तुलना में दर्ज की 25% की बढ़ोतरी

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Car Sales July 2020: Compared to June, Mahindra's Sales Up By 25 percent
कोरोनावायरस महामारी के प्रभाव से उभरते हुए महिंद्रा जुलाई 2020 में कुल 25,678 वाहन बेच पाई, जबकि इस साल जून में 19,358 वाहन बिके थे.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 3, 2020

हाइलाइट्स

    महिंद्रा एंड महिंद्रा ने जुलाई 2020 के लिए अपने बिक्री परिणामों की घोषणा की है जिसमें घरेलू और निर्यात मिलाकर कुल 25,678 वाहन बेचे गए. जुलाई 2019 के दौरान बेची गई 40,142 इकाइयों की तुलना में यह 36 प्रतिशत की गिरावट है. कुल घरेलू बिक्री की बात करें तो जुलाई 2020 में 24,211 गाड़ियां बिकी, जबकि पिछले साल इसी महीने 37,474 यूनिट बिके थे. साल-दर-साल बिक्री में तो 68 % की बड़ी गिरावट आई है लेकिन जून 2020 की तुलना में कंपनी के प्रदर्शन बेहतर रहा है. जून में कुल 19,358 वाहन बिके थे यानि जुलाई में एक-चौथाई की बढ़त.

    h62j71bo

    बढ़ी हुई बिक्री मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों से आ रही मांग में कारण है

    कंपनी के मोटर वाहन डिवीजन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय नाकरा ने कहा, “महिंद्रा में, हम अपने वाहनों की बिक्री में बढ़ोतरी देखकर खुश हैं, जो कि मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों से आ रही मांग में कारण है. यह देखने के लिए उत्साहजनक है कि कारों और छोटे कमर्शल वाहनों, दोनों के लिए जून की तुलना में जुलाई में पूछताछ और बुकिंग का स्तर काफी अधिक है. हम ज़्यादा वाहन बनाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन सबसे बड़ी चुनौती सप्लायर्स की है इनपर काम करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.”

    यह भी पढ़ें: महिंद्रा मोजो 300 ABS BS6 भारत में की गई लॉन्च, कीमत Rs. 1.99 लाख

    39mgntlg

    जुलाई 2019 में महिंद्रा ने कुल 37,474 वाहन बेचे थे

    जुलाई 2020 के लिए महिंद्रा की कारों की बात करें तो बिक्री 11,025 इकाइयों की रही, जो पिछले साल के इसी महीने में 16,831 वाहन थी जिसका मतलब है 34 % की गिरावट. इसमें से 10,898 यूटिलिटी वाहन थे जो पिछसे साल से 32 % नीचे है. बाकी बची 127 इकाइयां छोटी कार की थीं, यानि 2019 के मुकाबले 85 % कम.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल