carandbike logo

कार बिक्री जुलाई 2021: मारुति सुजुकी ने साल-दर-साल 50 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Car Sales July 2021: Maruti Suzuki Registers 50 Per Cent Growth Year-On-Year
जुलाई 2021 में मारुति सुजुकी की कुल बिक्री 162,462 वाहनों की रही, जो जुलाई 2020 की तुलना में 50.34 प्रतिशत अधिक है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 2, 2021

हाइलाइट्स

    मारुति सुजुकी ने जुलाई 2021 में कुल 162,462 वाहनों की बिक्री दर्ज की है, जिसमें साल-दर-साल 50.34 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है. इसकी तुलना में, कंपनी ने जुलाई 2020 में 108,064 वाहनों की बिक्री की थी. मारुति की पिछले महीने घरेलू बिक्री 1,36,500 यूनिट रही, जबकि अन्य ऑटो कंपनियों को 4,738 कारें दीं गई. दूसरी ओर, इस साल जुलाई में कंपनी का निर्यात 21,224 वाहनों का रहा. महीने-दर-महीने वृद्धि की बात करें तो, मारुति सुजुकी ने जून 2021 में 147,368 वाहनों की बिक्री की थी. यानि इस बार 10.24 प्रतिशत की मामूली वृद्धि देखी गई है.

    cmgr1ih4

    पिछले महीने मारुति की घरेलू बिक्री 1,36,500 वाहनों की रही.  

    ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी ए-सेगमेंट कारों की बिक्री 19,685 इकाई रही, जो पिछले साल जुलाई में बेची गई 17,258 इकाइयों की तुलना में 14 प्रतिशत अधिक है. वहीं, वैगन आर, स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो, डिजायर और टूर एस सहित बी-सेगमेंट ने जुलाई 2020 में बेची गई 51,529 इकाइयों की तुलना में 36.37 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 70,268 इकाइयों की कुल बिक्री दर्ज की.

    यूवी सेगमेंट में, Ertiga, XL6 S-Cross, Vitara Brezza और Gypsy की बिक्री 32,272 इकाई रही, जो जुलाई 2020 में बेची गई 19,177 इकाइयों से 68 प्रतिशत ज़्यादा है. वहीं मारुति सुजुकी ने इस दौरीन 1450 सियाज़ बेचीं.

    यह भी पढ़ें: मारुति सुज़ुकी को वित्त साल 2022 की पहली तिमाही में हुआ ₹ 440.8 करोड़ का मुनाफा

    निर्यात में जुलाई 2021 में मारुति सुजुकी ने 214 प्रतिशत की भारी वृद्धि देखी है, क्योंकि कंपनी ने विदेशों में 21,224 कारों को भेजा. जुलाई 2020 में सिर्फ 6,757 इकाइयों का ही निर्यात हुआ था.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल