मार्च 2021 कार बिक्रीः टाटा ने पैसेंजर वाहन सेगमेंट में दर्ज की 8.92% महीना-दर-महीना बढ़त
हाइलाइट्स
टाटा मोटर्स ने मार्च 2021 में पैसेंजर वाहनों की बिक्री में 422 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की है. कंपनी ने पिछले महीने कुल 29,654 वाहन बेचे जो संख्या मार्च 2020 में 5,676 रही. महीना-दर-महीना बिक्री में टाटा ने पिछले महीने करीब 9 प्रतिशत बढ़त दर्ज की है. पिछले साल मार्च में टाटा की बिक्री कोविड-19 महामारी से उपजे लॉकडाउन के चलते बुरी तरह प्रभावित हुई थी और यही वजह है कि पिछले महीने कंपनी की बिक्री में ज़ोरदार उछाल देखा गया है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2020-21 की अंतिम तिमाही में कुल 83,857 वाहन बेचे हैं जो आंकड़ा पिछले साल इसी दौरान 32,000 यूनिट था. वित्तय वर्ष 2020-21 की कुल बिक्री को देखें तो टाटा ने कुल 2,22,025 वाहन बेचे हैं जो पिछले वित्ती वर्ष में बिके 1,31,196 वाहन के मुकाबले 69 प्रतिश का इज़ाफा है.
टाटा मोटर्स के पैसेंजर वाहन बिज़नेस के प्रेसिडेंट, शैलेष चंद्रा ने कहा कि, “पैसेंजर वाहन बिक्री में वित्त वर्ष 2020-21 की अंतिम तिमाही में दमदार मांग दर्ज की गई है जिसकी वजह निजी वाहनों की बढ़ती मांग और नए वाहनों का लॉन्च है. टाटा मोटर्स के पैसेंजर वाहन बिज़नेस में 9 साल बाद सबसे ज़्यादा बिक्री मार्च 2021 और वित्त वर्ष 2020-21 की अंतिम तिमाही में देखने को मिली है. इसके अलावा वित्त वर्ष 21 में व्यापार ने 8 साल बाद सबसे ज़्यादा बिक्री देखी है, वहीं वित्त वर्ष20 में कंपनी ने 69 प्रतिशत बढ़त दर्ज की है. कंपनी की न्यू फॉरएवर उत्पाद रेन्ज को दमदार मांग मिलती जा रही है जिसमें नई टाटा सफारी शामिल है.”
ये भी पढ़ें : मार्च 2021 कार बिक्रीः महिंद्रा ने घरेलू बाज़ार में बेचे 38,277 वाहन, बढ़त 3 अंकों में
कमर्शियल वाहन व्यापार में भी टाटा मोटर्स ने बढ़त दर्ज की है. कंपनी ने 470 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज करते हुए मार्च 2020 में बिके 7,123 वाहन के मुकाबले मार्च 2021 में 40,609 वाहन बेचे हैं. बाकी निर्माता कंपनियों की तरह टाटा की बिक्री में भी मार्च 2021 में साल-दर-साल ज़ोरदार इज़ाफा देखा गया है जिसकी वजह कोविड-19 महामारी के चलते पिछले साल इसी महीने से देशभर में लागू किया गया लॉकडाउन है. वित्त वर्ष 2020-21 की अंतिम तिमाही में कंपनी ने कमर्शियल वाहनों की बिक्री में 56 प्रतिशत बढ़त दर्ज की है, यहां पिछले तिमाही में 1,07,484 वाहन के मुकाबले पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी ने कुल 69,096 वाहन बेचे थे.