carandbike logo

किआ इंडिया ने अप्रैल 2021 के मुकाबले मई में घरेलू बाज़ार में 31 प्रतिशत गिरावट दर्ज की

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Car Sales May 2021: Kia India Registers 31% Decline In Domestic Sales Against April 2021
बिक्री में गिरावट कोरोनवायरस की दूसरी लहर का परिणाम है जिसके कारण कई राज्यों में लॉकडाउन लगा हुआ है. इससे उत्पादन और बिक्री दोनो प्रभावित हो रहीं है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जून 2, 2021

हाइलाइट्स

    किआ इंडिया ने मई 2021 के लिए मासिक बिक्री संख्या जारी की है, जिसके हिसाब से कंपनी ने 11,050 कारों की घरेलू बिक्री दर्ज की है. अप्रैल 2021 में बेचे गए 16,111 वाहनों की तुलना में, दक्षिण कोरियाई कार निर्माता ने मई में 31 प्रतिशत की गिरावट देखी है. यह गिरावट कोरोनावायरस महामारी की दूसरी लहर का परिणाम है जिसके कारण उत्पादन और कई राज्यों में बिक्री प्रभावित हुई है. लेकिन मई 2020 में बेची गई 1661 कारों की तुलना में, किआ ने 85 प्रतिशत की वृद्धि देखी है, हालाँकि, पिछले साल मई में भी देश में लॉकडाउन लगा था.

    0gbb97a

    पिछले महीने किआ ने सोनेट की 6,627 इकाइयां और सेल्टॉस की 4,277 इकाइयां बेचीं हैं. 

    यह ध्यान देने वाली बात है कि पिछले साल मई में किआ की सबसे ज़्यादा बिकने वाली कार सॉनेट लॉन्च नही की गई थी. किआ का कहना है कि COVID-19 महामारी के कारण आई चुनौतियों के बावजूद, कंपनी मई 2021 में 10.7 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी हासिल करने में सफल रही है, जो अब तक का सबसे ज़्यादा है. पिछले महीने किआ ने सोनेट की 6,627 इकाइयां और सेल्टॉस की 4,277 इकाइयां बेचीं हैं.

    यह भी पढ़ें: किआ इंडिया की अनोखी पहल: पसंद नहीं आई तो वापस करें नई कार्निवल

    पिछले महीने, किआ इंडिया ने भारत में सेल्टोस और सॉनेट के नए मॉडल लॉन्च किए थे, जिसमें कंपनी का नया ब्रांड लोगो भी लगा है. दोनों मॉडल कई नए फीचर्स से भी लैस हैं. कंपनी का दावा है कि भारत में दोनो एसयूवी के लिए जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है, और दोनो ही मई 2021 में देश की 10 सबसे अधिक बिकने वाली कारों में हैं. किआ का यह भी कहना है कि सोनेट और सेल्टोस ने अब तक 2.67 लाख इकाइयों की कुल बिक्री को पार कर लिया है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल