carandbike logo

कार की बिक्री नवंबर 2020: मारुति सुज़ुकी ने अक्टूबर 2020 के मुकाबले 16% की गिरावट देखी

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Car Sales November 2020: Maruti Suzuki Sees 16% Decline Over October; Y-o-Y Sales Grew 1.7%
नवंबर 2020 में मारुति सुज़ुकी इंडिया ने कुल 1,53,223 वाहन बेचे जो अक्टूबर 2020 के दौरान बिकी 1,82,448 इकाइयों की तुलना में 16 प्रतिशत की गिरावट है.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 1, 2020

हाइलाइट्स

    देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुज़ुकी इंडिया ने नवंबर 2020 के लिए बिक्री संख्या जारी की है. इस दौरान कंपनी की कुल बिक्री 1,53,223 वाहनों की रही जिसका मतलब है कि कार निर्माता ने पिछले साल के मुकाबले 1.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है जब 150,630 कारों की बिक्री हुई थी. हालांकि, अक्टूबर 2020 की तुलना में, जिस दौरान कुल बिक्री 1,82,448 इकाइयों की रही थी, मारुति सुज़ुकी ने इस महीने 16 प्रतिशत की गिरावट देखी है, जो इस बात का संकेत है कि त्योहारी सीज़न की हलचल कम होने लगी है.

    3hj6e57

    मारुति सुज़ुकी सियाज़ की बिक्री कई महीनों में पहली बार बढ़ी है

    घरेलू बाज़ार में कार निर्माता के यात्री वाहनों की बिक्री 135,775 वाहनों पर रही, जो पिछले साल इसी महीने में बिकी 1,39,133 कारों के मुकाबले 2.4 प्रतिशत की गिरावट है. अक्टूबर 2020 की तुलना में, जब 1,63,656 कारें बिकीं थी, मारुति सुज़ुकी ने 17 प्रतिशत की गिरावट देखी है. इसमें टोयोटा को बेचे जाने वाले वाहन शामिल नहीं हैं, जो 5,263 इकाइयों पर रहे, जो पिछले साल बेची गई 2,286 कारों की तुलना में 130 प्रतिशत की वृद्धि है, और ऐसा इसलिए है क्योंकि इस वर्ष टोयोटा अर्बन क्रूज़र की बिक्री भी शुरु हो गई है.

    यह भी पढ़ें: मारुति सुज़ुकी ने मुंबई समेत 4 शहरों में कार सब्सक्रिप्शन सेवाओं को बढ़ाया

    r9b77hb8

    कंपनी की यूटिलिटी व्हीकल्स की बिक्री में भी 2.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

    नवंबर में, मारुति सुज़ुकी के एंट्री-लेवल सेगमेंट, जिसमें ऑल्टो और एस-प्रेसो हैं, ने 2019 की तुलना में 22,339 कारें बेच कर 15 प्रतिशत की सालाना गिरावट देखी. वहीं कॉम्पैक्ट हैच और सबकॉम्पैक्ट सेडान, जिसमें वैगनआर, स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो, डिजायर और टूर-एस शामिल हैं, में नवंबर 2019 की तुलना में 76,630 यूनिट बिके, जो 1.8 फीसदी की गिरावट है. दिलचस्प बात यह है कि मारुति सुज़ुकी सियाज़ के लिए कई महीनों में पहली बार, नवंबर 2020 में 1,870 इकाइयों की बिक्री के साथ वृद्धि देखी गई, जो पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 29 प्रतिशत की वृद्धि है. यूटिलिटी व्हीकल्स, जिसमें जिप्सी, एर्टिगा, विटारा ब्रेज़्ज़ा, एक्सएल 6 और एस-क्रॉस आती हैं, की बिक्री में 2.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई और कंपनी ने इस बार 23,753 कारें बेचीं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल