कार बिक्री अक्टूबर 2021: निसान की घरेलू बिक्री में हुई बड़ी वृद्धि

हाइलाइट्स
निसान इंडिया ने अक्टूबर 2021 में अपनी बिक्री की सूचना दी है जिसके मुताबिक पिछले महीने कंपनी ने कुल 6,917 कारों की बिक्री की है. जहां घरेलू बाजार में 3,913 वाहन बेचे गए, वहीं 3,004 कारों का निर्यात भी किया गया. यह साल-दर-साल कंपनी की बिक्री में भारी उछाल है. अक्टूबर 2020 में बेची गई 1,105 कारों की तुलना में कंपनी ने घरेलू बिक्री में 254 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है. वहीं, पिछले साल इसी महीने के दौरान सिर्फ 75 कारों का निर्यात हुआ था. मैग्नाइट कंपनी के लिए कामयाब कार साबित हई है जो बिक्री में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है.

कंपनी निसान और डैटसन कारों को लीज पर भी दे रही है.
निसान मोटर इंडिया के एमडी, राकेश श्रीवास्तव ने कहा, "कोविड -19 की चुनौतियों और सप्लाय को प्रभावित करने वाली सेमीकंडक्टर की कमी के बावजूद साल के पहले सात महीनों की कुल बिक्री पिछले पूरे वित्तीय वर्ष की बिक्री से अधिक है. यह त्योहारी मौसम निसान मैग्नाइट और निसान किक्स के मजबूत प्रदर्शन को देखते हुए डीलरों के लिए बहुत अच्छा रहा है. निसान मैग्नाइट की मजबूत बुकिंग पर आगे बढ़ते हुए हमारा प्रयास आने वाले महीनों के लिए इस विकास गति को बनाए रखने का होगा."
यह भी पढ़ें: रेनॉ ने त्योहारी सीज़न के लिए कारों पर विशेष ऑफर्स की घोषणा की
निसान इंडिया ने दरवाजे पर सर्विस, पिकअप और ड्रॉप सेवा, साथ ही निसान एक्सप्रेस सेवा की सुविधा सहित अपनी अन्य सुविधा सेवाओं को आगे बढ़ाया है, जिसका उद्देश्य ग्राहक अनुभव को बेहतर बनाना है. कंपनी निसान और डैटसन कारों को लीज़ पर भी दे रही है जिससे ग्राहक अपनी सुविधा के अनुसार वाहन के मालिक बन सकते हैं.