carandbike logo

टाटा मोटर्स ने अक्टूबर 2021 में पिछले साल के मुकाबले देखी 44% ज़्यादा बिक्री

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Car Sales October 2021: Tata Motors Sees 32% Growth Over September, YoY Sales Grew 44%
टाटा मोटर्स की कुल घरेलू यात्री वाहन बिक्री 33,925 रही, जो अक्टूबर 2020 में बेचे गए 23,617 वाहनों की तुलना में 44 प्रतिशत की वृद्धि है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 3, 2021

हाइलाइट्स

    देश की तीसरी सबसे बड़ी यात्री वाहन कंपनी टाटा मोटर्स ने अक्टूबर 2021 के लिए मासिक बिक्री संख्या जारी की है. पिछले महीने कंपनी की कुल घरेलू यात्री वाहन बिक्री 33,925 इकाई रही, जो साल-दर-साल की तुलना में 44 प्रतिशत की वृद्धि है. 2020 में इसी महीने के दौरान 23,617 इकाइयों की बिक्री हुई. वहीं, सितंबर 2021 में 25,730 वाहनों की बिक्री की तुलना में, कंपनी ने महीने-दर-महीने 32 प्रतिशत की वृद्धि देखी. टाटा की कुल घरेलू बिक्री में 32,339 इंजन वाले वाहन और 1,586 इलेक्ट्रिक वाहन शामिल हैं.

    h6vmujak

    सितंबर 2021 की तुलना में अक्टूबर 2021 में कंपनी ने 32% की वृद्धि देखी है.

    कमर्शल वाहनों की बिक्री की बात करें, तो टाटा मोटर्स ने अक्टूबर 2021 में घरेलू बाजार में 31,226 इकाइयों की बिक्री की, जो पिछले साल इसी महीने के दौरान बेची गई 26,052 इकाइयों की तुलना में 20 प्रतिशत अधिक है. वहीं, सितंबर 2021 में बेचे गए 30,258 वाहनों की तुलना में कंपनी ने 3 प्रतिशत की वृद्धि देखी. छोटे कार्गो और पिकअप सेगमेंट में टाटा मोटर्स ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. कंपनी ने 17,025 वाहन बेचकर सितंबर 2021 की तुलना में 14 प्रतिशत अधिक की बढ़त दर्ज की है.

    टाटा मोटर्स ने अक्टूबर 2020 में निर्यात की गई 2463 इकाइयों की तुलना में 90 प्रतिशत की गिरावट के साथ इस बार 230 यात्री वाहनों का निर्यात किया. वहीं, सितंबर 2021 में निर्यात की गई 3168 इकाइयों की तुलना में, कंपनी ने 92 प्रतिशत की गिरावट देखी.

    यह भी पढ़ें: टाटा मोटर्स ने एक ही दिन में लॉन्च किए कुल 21 वाहन मॉडल और उनके वेरिएंट्स

    अक्टूबर 2021 में कमर्शल वाहनों का निर्यात 2,448 इकाइयों पर रहा, जो अक्टूबर 2020 में निर्यात किए गए 2,420 वाहनों की तुलना में मामूली 1 प्रतिशत की वृद्धि है. लेकिन सितंबर 2021 में निर्यात की गई 3,000 इकाइयों के मुकाबले इस बार 18 प्रतिशत की गिरावट आई है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल