carandbike logo

ऑटो बिक्री सितंबर 2022: निसान इंडिया ने बिक्री में 18 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Car Sales September 2022: Nissan India Registers 18 Per Cent Growth In Cumulative Sales
निसान इंडिया ने स्थानीय बाजार में 3,177 इकाइयां बेचीं, वहीं इसने हमारे बाजार से 4,088 इकाइयों का निर्यात किया.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 1, 2022

हाइलाइट्स

    निसान इंडिया ने अक्टूबर 2022 में 7,256 इकाइयों की कुल बिक्री में सालाना आधार पर (YoY) 18 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. कंपनी ने पिछले महीने घरेलू बाजार में 3,177 यूनिट्स की बिक्री की, जबकि इसी महीने उसने 4,088 यूनिट्स का निर्यात किया. दिसंबर 2020 में लॉन्च की गई निसान मैग्नाइट घरेलू बाजार में ब्रांड के लिए प्रमुख कार बन गई है. जापानी ब्रांड को अब तक सबकॉम्पैक्ट एसयूवी के लिए 1 लाख से अधिक बुकिंग मिल चुकी है. कंपनी ने इस साल की शुरुआत में मैग्नाइट का एक नया 'रेड एडिशन' भी पेश किया, जिससे इसकी बिक्री में भी इजाफा हुआ.

    यह भी पढ़ें: ऑटो बिक्री अगस्त 2022: निसान की घरेलू बिक्री में आई 10.5% की गिरावट

    निसान मोटर इंडिया के एमडी राकेश श्रीवास्तव ने कहा, "हमें घरेलू और निर्यात बाजारों में अपनी बिक्री की गति को बनाए रखने की खुशी है. त्योहारी सीजन ने निसान मैग्नाइट की मांग को इसके मूल्य प्रस्ताव के बल पर सभी बाजारों में बढ़ाने में योगदान दिया है. हमें उम्मीद है कि आपूर्ति और ग्राहक मांग में सुधार के साथ गति जारी रहेगी."

    Nissan

    जहां तक ​​निर्यात का संबंध है, निसान मैग्नाइट का निर्यात 15 से अधिक देशों में किया जाता है. सबसे हालिया लॉन्च नेपाल, भूटान और बांग्लादेश जैसे पड़ोसी देशों में हुए हैं. निसान इंडिया ने सितंबर 2010 में निर्यात शुरू किया और वर्तमान में चेन्नई में अपने रेनॉल्ट-निसान ऑटोमोटिव इंडिया लिमिटेड प्लांट से न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, मध्य पूर्वी देशों सहित 108 देशों में वाहनों का निर्यात करता है और यूरोप, लैटिन अमेरिका, दक्षिण-पूर्व एशिया, सार्क के देश और अफ्रीक आदि. हाल के वर्षों में निसान इंडिया ने अपने प्राथमिक निर्यात बाजार को यूरोप से मध्य पूर्वी देशों जैसे सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, ओमान, कतर, बहरीन और कुवैत में भी शुरू कर दिया है.

    Calendar-icon

    Last Updated on October 1, 2022


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल