जनवरी में कारों की बिक्री में हुआ 11 फीसदी का इजाफा
घरेलू बाजार में यात्री वाहन बिक्री जनवरी माह में एक साल पहले के इसी माह की तुलना में 14.4 प्रतिशत बढ़कर 2,65,320 वाहन रही.
हाइलाइट्स
- पिछले साल जनवरी में बिकीं थी 1,68,303 कारें
- दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 7.39 प्रतिशत घटी
- बाईक की बिक्री 6.07 प्रतिशत घटी
घरेलू बाजार में यात्री वाहन बिक्री जनवरी माह में एक साल पहले के इसी माह की तुलना में 14.4 प्रतिशत बढ़कर 2,65,320 वाहन रही.
भारतीय ऑटोमोबाइल विनिर्माता सोसायटी के आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी 2017 में घरेलू बाजार में कारों की बिक्री 10.83 प्रतिशत बढ़कर 1,86,523 कारों की रही, जबकि इससे पिछले साल जनवरी में 1,68,303 कारें बिकीं थी.
आंकड़ों के मुताबिक, मोटरसाइकिल की बिक्री इस दौरान 6.07 प्रतिशत घटकर 8,19,386 इकाई रही. जनवरी-2016 में 8,72,323 मोटरसाइकिलें बिकीं थी. हालांकि, इस साल जनवरी में दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 7.39 प्रतिशत घटकर 12,62,141 इकाई रही. जनवरी 2016 में कुल 13,62,879 दोपहिया वाहन बिके थे.
सियाम के मुताबिक जनवरी 2017 में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री मामूली घटकर 61,239 वाहन रही. आंकड़ो के मुताबिक सभी तरह के वाहनों की यदि बात की जाये तो पिछले साल जनवरी में जहां 17,00,141 वाहन बिके थे वहीं इस साल जनवरी में यह संख्या 4.71 प्रतिशत घटकर 16,20,045 वाहन रही.
भारतीय ऑटोमोबाइल विनिर्माता सोसायटी के आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी 2017 में घरेलू बाजार में कारों की बिक्री 10.83 प्रतिशत बढ़कर 1,86,523 कारों की रही, जबकि इससे पिछले साल जनवरी में 1,68,303 कारें बिकीं थी.
आंकड़ों के मुताबिक, मोटरसाइकिल की बिक्री इस दौरान 6.07 प्रतिशत घटकर 8,19,386 इकाई रही. जनवरी-2016 में 8,72,323 मोटरसाइकिलें बिकीं थी. हालांकि, इस साल जनवरी में दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 7.39 प्रतिशत घटकर 12,62,141 इकाई रही. जनवरी 2016 में कुल 13,62,879 दोपहिया वाहन बिके थे.
सियाम के मुताबिक जनवरी 2017 में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री मामूली घटकर 61,239 वाहन रही. आंकड़ो के मुताबिक सभी तरह के वाहनों की यदि बात की जाये तो पिछले साल जनवरी में जहां 17,00,141 वाहन बिके थे वहीं इस साल जनवरी में यह संख्या 4.71 प्रतिशत घटकर 16,20,045 वाहन रही.
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.