carandbike Awards 2021: BMW F 900 XR ने जीता ऐडवेंचर मोटरसाइकिल का ख़िताब
हाइलाइट्स
BMW F 900 XR ने तगड़े मुकाबले में बाकी सबको पछाड़ते हुए देश के सबसे विश्वस्नीय ऑटोमोटिव अवॉर्ड्स 2021 कार एंड बाइक अवॉर्ड्स में साल की सबसे अच्छी ऐडवेंचर मोटरसाइकिल का खि़ताब जीत लिया है. इस मुकाबले में नई BMW F 900 XR का सामना BMW F 1000 XR, डुकाटी स्क्रैंबलर 1100 प्रो और होंडा CRF 1100 अफ्रीका ट्विन से हुआ. इस बाइक को ऑफ-रोडिंग की जगह सड़कों के हिसाब से तैयार किया गया है जिसके सामान्य वेरिएंट की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत रु 10.95 लाख है जो प्रो वेरिएंट के लिए रु 12.40 लाख तक जाती है.
BMW F 900 XR में 895 सीसी का पैरेलल-ट्विन इंजन लगाया गया है जो 105 बीएचपी पावर और 92 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. वाइब्रेशन को काबू में रखने के लिए इंजन के साथ दो बैलेंसर शाफ्ट दी गई हैं जो ये भार उठाने की क्षमता भी रखता है. बाइक में लगा इंजन असल में BMW F 850 जीएस और F 750 जीएस के साथ मिले 853 सीसी पैरेलल-ट्विन इंजन का दमदार बोर वाला वर्जन है. BMW F 900 XR सिर्फ 3.6 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है. बाइक दिखने में काफी आकर्षक है और इसमें डुअल क्रीसेंट आकार का एलईडी हैडलैंप दिया गया है.
ये भी पढ़ें : carandbike Awards 2021: रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 बनी मॉडर्न क्लासिक मोटरसाइकिल ऑफ दी ईयर
BMW F 900 XR के साथ रेन रोड मोड और ऑटोमैटिक स्टेबिलिटी कंट्रोल सामान्य तौर पर दिए गए हैं. बाइक के एबीएस और स्टेबिलिटी कंट्रोल को पूरी तरह बंद किया जा सकता है. BMW F 900 XR के बाकी फीचर्स में फुल एलईडी लाइटिंग शामिल है. BMW Motorrad की बाकी मिडलवेट मोटरसाइकिल की तर्ज़ पर इसे भी वैकल्पिक प्रो मॉडल्स में पेश किया गया है जिसे ड्रैग टॉर्क कंट्रोल, डायनामिक ट्रैक्शन कंट्रोल, एबीएस प्रो और डायनामिक ब्रेक कंट्रोल जैसे फीचर्स से लैस किया गया है. BMW इलैक्ट्रॉनिक सस्पेंशन अडजस्टमेंट जैसे फीचर्स वैकल्पिक तौर पर दिए गए हैं. इसके अलावा बाइक में अडेप्टिव कॉर्नरिंग लाइट्स और 6.5-इंच का फुल कलर टीFटी स्क्रीन भी दिया गया है.