carandbike logo

carandbike Awards 2021: पवन मुंजाल को दी विज़नियर अवार्ड से सम्मानित किया गया

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
carandbike Awards 2021: Pawan Munjal Conferred The Visioneer Award
पवन कांत मुंजाल ने पिछले दशक में हीरो मोटोकॉर्प की वैश्विक सफलता को गति दी है जिसने कंपनी को अंतरराष्ट्रीय कामकाज स्थापित करते हुए देखा है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 22, 2021

हाइलाइट्स

    हीरो मोटोकॉर्प के अध्यक्ष, एमडी और सीईओ पवन कांत मुंजाल को कारएंडबाइक अवॉर्ड 2021 में विज़नियर अवार्ड से सम्मानित किया गया है. वह 37 वर्षों से कंपनी की सफलता के पीछे प्रेरक शक्ति रहे हैं, जिसने हीरो मोटोकॉर्प को दुनिया का सबसे बड़ा दुपहिया वाहन निर्माता बनाया है. मुंजाल ने 2011 में नए हीरो मोटोकॉर्प ब्रांड की विरासत को संभाला, जो लंबे समय तक साझेदार होंडा के साथ विभाजन के बाद हुआ.

    io7ila2s

    कंपनी ने हाल की में बिक्री में 10 करोड़ का आंकड़ा पार किया है.

    पिछले एक दशक में हीरो की भारत में तेजी ही नहीं बल्कि वैश्विक मोर्चे पर भी तेजी देखी गई है. एक शौकीन गोल्फर, एक कमांडिंग बिजनेस लीडर, और एक लोकप्रिय मुख्य कार्यकारी, मुंजाल को 2015 में हीरो मोटोकॉर्प के अध्यक्ष के रूप में पदोन्नत किया गया था और उन्होंने कोलंबिया और बांग्लादेश में प्लांट्स के साथ कंपनी की वैश्विक आकांक्षाओं को गति दी.

    यह भी पढ़ें: carandbike Awards 2021: पवन गोयनका को मिला परमश्रेष्ठ पुरस्कार

    2011 में सिर्फ चार अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कार्यों से, हीरो ने अब मेक्सिको के साथ 40 अंतरराष्ट्रीय बाजारों में उपस्थिति दर्ज की है. 2020 में महामारी की अभूतपूर्व चुनौतियों के वाबजूद हीरो ने उत्पादन को पटरी पर लाने में तेज़ी दिखाई. कंपनी ने पिछले सात वर्षों में बेचे गए 5 करोड़ वाहनों के साथ कुल 10 करोड़ बिक्री का आंकड़ा पार किया.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल