carandbike logo

carandbike अवार्ड्स 2022: टाटा पंच बनी कार डिजाइन ऑफ द ईयर

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
carandbike Awards 2022 Car Design Of The Year Tata Punch
पंच के साथ, टाटा मोटर्स ने माइक्रो-एसयूवी सेगमेंट में प्रवेश किया, जो मूल रूप से सबकॉम्पैक्ट एसयूवी और हैचबैक के बीच आता है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 17, 2022

हाइलाइट्स

    टाटा मोटर्स ने बाज़ार में एक लंबा सफर तय किया है और उसकी आधुनिक कारें हमें अपने लुक्स और डिज़ाइन से प्रभावित करने में असफल नहीं होती हैं. इसी का एक नमूना टाटा पंच भी है. टाटा मोटर्स ने इसके साथ माइक्रो-एसयूवी सेगमेंट में प्रवेश किया, जो मूल रूप से सबकॉम्पैक्ट एसयूवी और हैचबैक के बीच का सेगमेंट है. टाटा मोटर्स को इस आकार की एसयूवी के लिए बिल्कुल सही डिजाइन मिला और पंच हर तरफ से बहुत ही सुंदर दिखती है. यह बताने की जरूरत नहीं है कि पंच की विचित्र डिजाइन को बाजार में बहुत सराहा गया है और यहां तक ​​​​कि बॉडी रंगों की फिनिश भी शानदार दिखती है.

    यह भी पढ़ें: carandbike अवार्ड्स 2022: सबकॉम्पैक्ट कार ऑफ द ईयर बनी रेनॉ काइगर

    sdiukst8कार का ग्राउंड क्लियरेंस 185 मिमी है और इसके साथ 16-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं.

    टाटा पंच को बोल्ड, मजबूत डिजाइन के साथ दमदार स्टाइलिंग मिलती है. इसमें प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, एलईडी डीआरएल, डुअल-टोन 16-इंच अलॉय और एलईडी टेललाइट्स लगी हैं. वहीं टॉप-एंड ट्रिम के साथ डुअल-टोन रंग विकल्प भी मिलते हैं. इसे ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम या ग्लोबल एनकैप से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिली है, जो इसे भारत की सबसे सुरक्षित कारों में से एक बनाता है. साख ही कार को चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है.
    Calendar-icon

    Last Updated on March 17, 2022


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल