carandbike logo

carandbike अवार्ड्स 2022: रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बनी मॉडर्न क्लासिक मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
carandbike Awards 2022 Modern Classic Motorcycle Of The Year Royal Enfield Classic 350
नई क्लासिक 350 मीटिओर 350 के प्लेटफॉर्म पर आधारित दूसरा मॉडल है. दोनो मॉडल काफी कुछ पार्ट्स को साझा करते हैं, जिसमें नया 350 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन भी शामिल है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 17, 2022

हाइलाइट्स

    रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 आज तक मॉडर्न क्लासिक सेगमेंट में अपना दबदबा बनाए हुए है. इस साल इसे होंडा सीबी 350 आरएस से कुछ कड़े मुकाबले का सामना करना पड़ा, लेकिन फिर भी यह हमारी जूरी की पसंद बनी रही क्योंकि उनको इसका नया 349 सीसी इंजन और मोटरसाइकिल की सवारी काफी पसंद आई. नई क्लासिक 350 मीटिओर 350 के प्लेटफॉर्म पर आधारित दूसरा मॉडल है और दोनों मॉडलों के काफी पार्ट्स एक जैसे हैं. बाइक नए जे-सीरीज़ प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जो रॉयल एनफील्ड के 350 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन का उपयोग करते है. साथ ही इसमें बिल्कुल नई चेसिस दी गई है.

    यह भी पढ़ें: carandbike अवार्ड्स 2022: हीरो XPulse 200 4V बनी टू-व्हीलर ऑफ द ईयर

    gik5o5osकंपनी की कुल बिक्री में इस बाइक का योगदान करीब 80 प्रतिशत है.

    नई पीढ़ी की क्लासिक 350 को भारत में पिछले साल लॉन्च किया गया था. इसका 349 सीसी, सिंगल-सिलेंडर इंजन 6,100 आरपीएम पर 20.2 बीएचपी और 4,000 आरपीएम पर 27 एनएम बनता है. कंपनी ने इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया है. एसओएचसी सिस्टम के साथ कैम गियर्स को टाइमिंग चेन से बदल दिया गया है, जिसके बाद कम शोर और बेहतर कुशल वाल्व टाइमिंग मिलती है. चेन प्राइमरी ड्राइव को गियर प्राइमरी ड्राइव से बदल दिया गया है, जो ट्रांसमिशन लॉस को कम करता है, और प्राइमरी बैलेंसर शाफ्ट इंजन पर वाइब्रेशन को कम करता है.

    Calendar-icon

    Last Updated on March 17, 2022


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल