carandbike logo

कानून को ताक़ पर रख कार की छत और बोनट पर बैठे युवाओं का वीडियो वायरल, पुलिस ने काटा चालान

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Chandigarh Traffic Police Takes Action After Offence Video Goes Viral
कानून की धज्जियां उड़ाने वाला एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवा कार से बाहर लटकते और कार की छत पर बैठे और बिना सिग्नल के लेन बदलते नज़र आ रहे हैं.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित जून 30, 2023

हाइलाइट्स

    कानून को हाथ में लेना एक दंडनीय अपराध है, लेकिन बावजूद इसके कई बार देखा गया है, लोग नियमों की ताक पर रखकर अपनी मस्ती में मस्त नज़र आते हैं. आज के इस दौर में कई बार लोग सोशल मीडिया पर लोकप्रियता हासिल करने के लिए भी ऐसे कार्य करते हैं. हालांकि, ऐसी लोकप्रियता पाने के चक्कर में अक्सर लोग खुद की और दूसरों की जान जोखिम में डाल  देते हैं. परिवहन नियमों की धज्जियां उड़ाने वाला ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवा कार से बाहर लटकते और कार की छत पर बैठे और बिना सिग्नल के लेन बदलते नज़र आ रहे हैं.  

     

    @iepunjab @IndianExpress pic.twitter.com/MrDBVOVcrk

    — saurabh prashar (@saurabhprashar2) June 29, 2023

     

    दरअसल, घटना चंडीगढ़ की है, जहां  कई युवाओं को कार की खिड़कियों से बाहर लटकते, छत पर बैठने और एसयूवी के बोनट पर बैठे देखा जा सकता है. 18 सेकंड का यह वीडियो वायरल होने के बाद चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस हरकत में आई और पुलिस ने 3 के खिलाफ चालान जारी किया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि युवकों का ड्राइविंग लाइसेंस जब्त कर लिया गया है.

     

    यह भी पढ़ें: गुरुग्राम में चलती कार पर पुश-अप करते शख्स का पुलिस ने काटा चालान, वीडियो वायरल 

     

    दक्षिण मार्ग पर निकाली गई चंडीगढ़ और पंजाब नंबर की एसयूवी सहित एक वाहन रैली के वीडियो में युवा यातायात नियमों का स्पष्ट उल्लंघन करते हुए खिड़कियों से बाहर लटकते, छतों और बोनट पर बैठे दिखाई दे रहे हैं. कथित तौर पर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो ने किसी का ध्यान खींचा, जिसने पुलिस को मामले की सूचना दी. पुलिस ने कहा कि तीन वाहनों को तीन अपराधों के लिए चालान जारी किया गया है, जिसमें बोनट पर एक व्यक्ति का बैठना, बिना सिग्नल के लेन बदलना और खतरनाक ड्राइविंग करना शामिल है. 

     

    सूत्र

    Calendar-icon

    Last Updated on June 30, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल