carandbike logo

भारत में सिट्रॉएन बसॉल्ट की डिलेवरी शुरू हुई

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Citroen Basalt Deliveries Commence in India
कूपे-एसयूवी की पहली यूनिट नई दिल्ली में मालिक को सौंपी गई.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 30, 2024

हाइलाइट्स

  • बसॉल्ट की कीमतें रु.7.99 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं
  • तीन वैरिएंट में उपलब्ध है
  • इसे 1.2-लीटर पेट्रोल या 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है

सिट्रॉएन ने भारत में बसॉल्ट कूपे-एसयूवी की डिलेवरी शुरू कर दी है. महीने की शुरुआत में लॉन्च की गई, बसॉल्ट कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सिट्रॉएन का दूसरा मॉडल है और सी3 एयरक्रॉस एसयूवी के अंतर्गत आती है. कूपे-एसयूवी की पहली यूनिट सिट्रॉएन ब्रांड के सीईओ थेरी कोस्कस, स्टेलंटिस इंडिया के एमडी शैलेश हाजेला और सिट्रॉएन इंडिया के प्रमुख शिशिर मिश्रा की उपस्थिति में उसके मालिक को सौंपी गई.

 

यह भी पढ़ें: सिट्रॉएन बसॉल्ट बनाम सिट्रॉएन सी3 एयरक्रॉस: कीमत, फीचर्स और इंजन की तुलना

 

Citroen Basalt deliveries 1

बसॉल्ट की पहली यूनिट की डिलेवरी सिट्रॉएन ब्रांड के सीईओ थिएरी कोस्कस, स्टेलेंटिस इंडिया के एमडी शैलेश हेजेला और सिट्रोएन इंडिया के प्रमुख शिशिर मिश्रा की मौजूदगी में की गई

 

“आज भारत में सिट्रॉएन के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है क्योंकि हम दिल्ली में अपने सम्मानित ग्राहक को पहली बसॉल्ट देते हैं, जिससे भारतीय सड़कों को पहली मुख्यधारा ICE SUV कूपे मिलती है. सिट्रॉएन ब्रांड के सीईओ थिएरी कोस्कस ने कहा, बसॉल्ट भारतीय बाजार में नई और स्टाइलिश गतिशीलता समाधान लाने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है."

 

यह भी पढ़ें: सिट्रॉएन बसॉल्ट: वैरिएंट और कीमतों की पूरी जानकारी

 

सी-क्यूब्ड योजना के तहत ब्रांड का चौथा मॉडल, बसॉल्ट पूरी तरह से सी3 रेंज के समान प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिसमें एसयूवी में बहुत कुछ समान है. स्टाइल के मामले में बसॉल्ट बड़े सी3 एयरक्रॉस के साथ काफी हद तक समान है, जिसमें प्रमुख अंतर बी-पिलर के पीछे आते हैं. बसॉल्ट में एक कूपे रूफलाइन है जो एक उथले रियर डेक में बहती है और साथ ही इसमें दोबारा डिजाइन की गई रियर टेल लाइट्स भी मिलती हैं.

 

यह भी पढ़ें: सिट्रॉएन बसॉल्ट की वैरिएंट के हिसाब से कीमतें आईं सामने, टर्बो-पेट्रोल रेंज रु.11.49 लाख से शुरू

Basalt Image 2

सी3, ई-सी3 और सी3 एयरक्रॉस के बाद सी-क्यूब्ड प्रोग्राम के तहत बसॉल्ट चौथा मॉडल है

 

कैबिन का डिज़ाइन भी सिट्रॉएन के एयरक्रॉस जैसा ही है, हालांकि बसॉल्ट में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पावर-फोल्डिंग मिरर और पीछे के यात्रियों के लिए एडजस्टेबल अंडर-थाई सपोर्ट जैसी कुछ नए फीचर्स मिलते हैं. इनमें से कुछ फीचर्स अन्य C3 मॉडलों में भी शामिल होने के लिए तैयार हैं.

Basalt Image 4

बसॉल्ट को तीन ट्रिम स्तरों और दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है

 

बसॉल्ट को दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाता है, जिसमें एक 1.2-लीटर नैचुरिली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है जो 81 बीएचपी की ताकत और 115 एनएम टॉर्क बनाता है या एक अधिक शक्तिशाली 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है जो मैनुअल में 108 बीएचपी की ताकत और 195 एनएम का टॉर्क और ऑटोमेटिक में 205 एनएम टॉर्क बनाता है. नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाता है जबकि टर्बो-पेट्रोल 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक के साथ आता है.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय सिट्रॉन मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल