carandbike logo

सिट्रॉएन C3 एयरक्रॉस ऑटोमैटिक 29 जनवरी को होगी लॉन्च

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Citroen C3 Aircross Automatic To Launch On January 29
एसयूवी में कई नए कनेक्टिविटी फीचर्स मिलने की भी उम्मीद है और इसे पहले की तरह ही पावरट्रेन के साथ पेश किया जाएगा.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 15, 2024

हाइलाइट्स

    सिट्रॉएन 29 जनवरी को ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ C3 एयरक्रॉस लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. पहली बार अप्रैल 2023 में पेश की गई, कॉम्पैक्ट एसयूवी सिट्रॉएन का पहला वाहन होगा जिसे भारतीय बाजार में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा. कोई लगभग निश्चित हो सकता है कि ब्रांड C3 एयरक्रॉस के ऑटोमेटिक वैरिएंट को अपने मौजूदा वैरिएंट के मुकाबले प्रीमियम पर पेश करेगा, जिसकी कीमत वर्तमान में ₹9.99 लाख से 12.34 लाख (एक्स-शोरूम) है. इसके अलावा, एसयूवी को लॉन्च होने पर उसी पावरट्रेन को बरकरार रखते हुए कई नए कनेक्टिविटी फीचर्स मिलने की भी उम्मीद है.

    Citroen C3 Aircross 21

    सिट्रॉएन C3 एयरक्रॉस की शुरुआत अप्रैल 2023 में हुई थी और इसे पांच-सीटर और सात-सीटर कॉन्फ़िगरेशन दोनों में पेश किया गया है. कॉम्पैक्ट एसयूवी के फीचर्स सूची में 7.0-इंच टीएफटी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 10-इंच टचस्क्रीन और रियर एसी वेंट शामिल हैं. यह भी उम्मीद है कि सिट्रॉएन वाहन में MyCitroen Connect के हिस्से के रूप में और भी अधिक कनेक्टेड कार फीचर्स देगा. सुरक्षा फीचर्स की बात करें तो C3 एयरक्रॉस का यह सबसे महंगा वैरिएंट है, जो एक इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कार्यक्रम, हिल होल्ड असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और एक रियर-व्यू कैमरा के साथ आता है. अन्य मानक फीचर्स में शामिल हैं, डुअल एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेक, सीटबेल्ट रिमाइंडर और रियर पार्किंग सेंसर आदि.

     

    यह भी पढ़ें: स्टेलेंटिस सिट्रॉएन ब्रांड के लिए तमिलनाडु में करेगा ₹ 2,000 करोड़ का निवेश

     

    पावरट्रेन की बात करें तो एयरक्रॉस 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 108 बीएचपी की ताकत और 190 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. सिट्रॉएन ने कॉम्पैक्ट एसयूवी के लिए 18.5 किमी प्रति लीटर की ARAI-प्रमाणित माइलेज का दावा किया है.

    Calendar-icon

    Last Updated on January 15, 2024


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल