सीट्रॉएन C5 एयरक्रॉस की कीमतों में हुई Rs. 1.4 लाख तक की बढ़ोतरी
हाइलाइट्स
सीट्रॉएन ने इस साल की शुरुआत में C5 एयरक्रॉस एसयूवी के लॉन्च के साथ भारतीय कार बाजार में प्रवेश किया था. अब फ्रांसीसी कार निर्माता ने एसयूवी की कीमतों में रु 1.40 लाख तक की बढ़ोतरी की है. लॉन्च के समय कार के सबसे सस्ते फील (मोनो-टोन) वेरिएंट की कीमत ₹ 29.90 लाख और फील ट्रिम के डुअल-टोन वेरिएंट की कीमत ₹ 30.40 लाख रखी गई. सबसे महंगे शाइन वेरिएंट को ₹ 31.90 लाख (सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली) में पेश किया गया था. कंपनी मिड-साइज़ SUV को दो ट्रिम्स - फील और शाइन में पेश करती है.
कंपनी का दावा है कि एसयूवी 18.6 किमी/लीटर का माइलेज दे सकती है.
कार निर्माता की आधिकारिक वेबसाइट पर आई जानकारी के अनुसार, C5 एयरक्रॉस की कीमतें अब फील वेरिएंट (मोनो-टोन) के लिए ₹ 31.30 लाख से शुरू होती हैं, जबकि डुअल-टोन फील वेरिएंट की कीमत ₹ 31.80 लाख (सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली) है. शाइन ट्रिम के मोनो-टोन और डुअल-टोन वेरिएंट की कीमत अब ₹ 32.80 लाख (एक्स-शोरूम दिल्ली) है.
कार को स्थानीय रूप से तमिलनाडु में कार निर्माता के प्लांट में असेंबल किया जाता है. एसयूवी में सिग्नेचर-स्टाइल ग्रिल, एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी विजन प्रोजेक्टर हेडलैंप, फ्रंट फॉग लैंप, डुअल-टोन डायमंड-कट अलॉय व्हील, एलईडी साइड इंडिकेटर, रियर फॉग लैंप, रैपराउंड एलईडी टेललाइट्स, 12.3 इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ और डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं.
यह भी पढ़ें: सिट्रॉएन भारत में 2024 तक लॉन्च करेगी तीन नए मॉडल
कार में 2.0-लीटर डीजल इंजन लगा है जो 400 एनएम और 175 बीएचपी बनाने के लिए तैयार किया गया है. ट्रांसमिशन के लिए 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स लगा है. कंपनी का दावा है कि एसयूवी 18.6 किमी/लीटर का माइलेज दे सकती है.
Last Updated on November 7, 2021