carandbike logo

जनवरी से महंगी हो जाएगी सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस एसयूवी, कंपनी बढ़ाने जा रही दाम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Citroen C5 Aircross To Cost More From January 2022
फ्रांसीसी वाहन निर्माता कंपनी सिट्रोएन भारत में अपनी एकमात्र मिडसाइज एसयूवी C5 Aircross की कीमत को फिर से बढ़ाने जा रही है. नई कीमतें अगले महीने यानी जनवरी से लागू होंगी.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 8, 2021

हाइलाइट्स

    फ्रांसीसी वाहन निर्माता सिट्रोएन ने भारत में मौजूद अपनी एकमात्र एसयूवी C5 Aircross के दामों में जनवरी 2022 से इजाफा करने फैसला लिया है, SUV के दोनों वेरिएंट - फील और शाइन की अगले महीने से 3 प्रतिशत महंगे हो जाएंगे. मूल्य वृ्द्धि के पीछे कंपनी ने वस्तुओं की लागत और समुद्री माल ढुलाई लागत में निरंतर वृद्धि का हवाला दिया है. बता दें Citroen C5 की कीमतों में लगातार दूसरे महीने बढ़ोतरी हुई है. कंपनी ने भारत में हाल ही में अपनी इस मिड साइज़ एसयूवी की कीमतों में ₹ 1.40 लाख तक की बढ़ोतरी की थी.

    124t0d8gएसयूवी को भारत में केवल 2.0-लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया गया है.

    कंपनी का कहना है कि वह अपने मौजूदा स्टॉक को खत्म करने के लिए दिसंबर में C5 एयरक्रॉस पर कुछ बेहतरीन ऑफर्स पेश कर रही है. इनमें केवल रु 1 में बीमा, मुफ्त स्मार्ट केयर पैकेज और रु 33,333 प्रति माह से शुरू होने वाले ईएमआई विकल्प ऑप्शन शामिल हैं. कंपनी द्वारा दिसंबर में पेश किए गए ये नए ऑफर्स सिट्रोएन 360-डिग्री कंफर्ट ऑफर्स के अतिरिक्त होंगे, जिसमें 30-मिनट गारंटीड ट्रेड-इन और सिट्रोएन सर्विस प्रॉमिस शामिल हैं, जैसे 180 मिनट की रोड साइड असिस्टेंस गारंटी, समय-समय पर कार के रखरखाव के लिए मुफ्त पिक अप एंड ड्रॉप शामिल है. इसके अलावा व्हील्स पर मुफ्त सर्विस और वर्चुअल रिमोट डायग्नोसिस भी मिल रहा है.

    me1sfif8एसयूवी को चार सिंगल टोन शेड्स मिलते हैं - पर्ल व्हाइट, क्यूम्यलस ग्रे, टिजुका ब्लू और पेरला नेरा ब्लैक।

    Citroen C5 Aircross को भारत में कंप्लीटली नॉक्ड डाउन (CKD) किट के रूप में पेश किया जा रहा है और इसे स्थानीय रूप से तमिलनाडु में कार निर्माता के प्लांट में असेंबल किया जाता है. एसयूवी में सिग्नेचर-स्टाइल ग्रिल, एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी विजन प्रोजेक्टर हेडलैंप, फ्रंट फॉग लैंप, डुअल-टोन डायमंड-कट अलॉय व्हील, एलईडी साइड इंडिकेटर, रियर फॉग लैंप, रैपराउंड एलईडी टेललाइट्स, 12.3 इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, एक 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ और डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं.

    इसके अलावा सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग्स, ESP, हिल डिसेंट कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट इंफॉर्मेशन सिस्टम (BLIS), पार्क असिस्ट, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, रिवर्स कैमरा और इलेक्ट्रिक पार्किंग जैसे कुछ अन्य एडवांस फीचर्स को भी शामिल किया गया है. 

    यह भी पढ़ें : सीट्रॉएन C5 एयरक्रॉस की कीमतों में हुई ₹ 1.4 लाख तक की बढ़ोतरी

    एसयूवी को भारत में इसी साल, 2.0-लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया गया है. यह एसयूवी 175 बीएचपी की अधिकतम ताकत के साथ 400 एनएम का पीक टॉर्क बनाने में सक्षम है. ट्रांसमिशन के लिए यहां 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है, जो आगे के पहियों को ताकत देते हैं. 

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल