carandbike logo

सिट्रॉएन भारत में 2024 तक लॉन्च करेगी तीन नए मॉडल

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Citroen India To Launch Three New Models By 2024
C3 सिट्रॉएन का भारत में दूसरा लॉन्च होने जा रही है वहीं कंपनी अगले दो वर्षों में इसी प्लेटफॉर्म पर दो और मॉडल लॉन्च करेगी
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 19, 2021

हाइलाइट्स

    भारतीय बाजार में इस साल अप्रैल में, फ्रांसीसी ब्रांड सिट्रॉएन ने सी5 एयरक्रॉस के साथ अपनी शुरुआत की थी. अब कंपनी ने देश में बिक्री पर जाने वाली अपनी दूसरी कार यानि C3 पर से पर्दा हटाया है जो सिर्फ तीन मुख्य प्रतिद्वंद्वियों के साथ प्रीमियम हैच सेगमेंट में प्रवेश करेगी न कि अधिक भीड़-भाड़ वाले सबकॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में. जहां सिट्रॉएन C3 अगले साल की शुरुआत में देश में बिक्री पर जाएगी वहीं कंपनी ने कहा है कि अगले दो वर्षों में इसी कार के प्लेटफॉर्म पर दो और मॉडल लॉन्च किए जाएंगे.

    0q24n9vk

    कंपनी कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में भी कदम रख सकती है.

    कारएंडबाइक के एडिटर-इन-चीफ सिद्धार्थ विनायक पाटनकर के साथ फ्रीव्हीलिंग पर बात करते हुए, विन्सेंट कोबी, सीईओ, सिट्रोएन ने कहा, "जब आप भारत जैसे किसी ख़ास बड़े बाजार में एक ब्रांड लॉन्च करते हैं, तो यह एक कार का मुद्दा नहीं होता है. आपको ग्राहकों की पसंद की पेशकश करने की लगातार आवश्यकता होती है. हमने नियमित रूप से तीन कारों की एक सीरीज़ को लॉन्च करने का निर्णय लिया है जिससे हम भारतीय बाजार की विभिन्न जरूरतों को पूरा करेंगे. C3 का लॉन्च 2022 में होगा, हमें पूरा विश्वास है कि यह साल की पहली छमाही में और हां यह मान लेना सुरक्षित है कि हमारी तरफ से तीन साल में तीन नई कारें आएंगी, हर साल एक."

    यह भी पढ़ें: सिट्रॉएन ने C3 प्रिमियम हैचबैक से भारत में हटाया पर्दा, अगले साल तक होगी लॉन्च

    कंपनी कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में भी कदम रख सकती है जहां कार को उसी कॉमन मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा जिसपर C3 बनाई गई है. इस सीरीज़ में कंपनी तीसरा मॉडल कॉम्पैक्ट सेडान या क्रॉसओवर सेगमेंट है आ सकता है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल