carandbike logo

सिट्रॉएन ने C3 हैचबैक को ग्राहकों को सौंपना शुरु किया

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Citroën India Begins Customer Deliveries Of The C3 Hatchback
सिट्रॉएन C3 को भारत में रु. 5.70 लाख की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत के साथ लॉन्च किया गया है. यह हमारे बाजार में फ्रांसिसी कार निर्माता का दूसरा लॉन्च है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 27, 2022

हाइलाइट्स

    फ्रांसिसी कार निर्माता सिट्रॉएन ने देश में C3 हैचबैक की डिलेवरी शुरु दी हैं. कार को कुछ दिनों पहले रु. 5.70 लाख की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत के साथ बाज़ार में लॉन्च किया गया है. पहली कुछ कारों को अहमदाबाद, लखनऊ और चणडीगढ़ में ग्राहकें के हवाले किया गया. C3 भारत में कंपनी का दूसरा लॉन्च है और 1 जुलाई से कार के लिए प्री-बुकिंग शुरू कर दी गई था. फिल्हाल कंपनी के देश के 19 शहरों में शोरूम हैं जिनमें नई दिल्ली, गुड़गांव, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, कोलकाता, बैंगलोर, हैदराबाद, कोच्चि, चेन्नई, चंडीगढ़, जयपुर, लखनऊ, भुवनेश्वर, सूरत, नागपुर, वायजैग, कालीकट और कोयंबटूर शामिल हैं.

    11bls2rk

    फिल्हाल कंपनी के देश के 19 शहरों में शोरूम हैं

    कंपनी का कहना है कि C3 कंपनी ऑनलाइन बिक्री चैनल के माध्यम से भी 90 शहरों में उपलब्ध है और वाहन को ग्राहकों के दरवाजे तक पहुंचाया जाएगा. कार को कंपनी के C-क्यूबेड प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, जो भारत में बने कई नए मॉडल पेश करेगी. सिट्रॉएन ने कार को 10 रंगों में पेश किया है, जिसमें डुअल-टोन विकल्प भी शामिल हैं. C3 में 2540 मिमी का व्हीलबेस है और यह 315-लीटर बूट स्पेस के साथ आती है. कार में 10-इंच का बड़ा टचस्क्रीन यूनिट भी दिया गया है.

    यह भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुई नई सिट्रॉएन C3, कीमतें Rs. 5.70 लाख से शुरू

    सिट्रॉएन ने C3 को दो 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ पेश किया है. पहला एक नैचुरिली एस्पिरेटेड मोटर है जो लगभग 81 बीएचपी बनाता है और पांच-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है. दूसरा एक 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है जो छह-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ मिलकर 108 बीएचपी और 190 एनएम बनाता है. माइलेज की बात करें तो दोनो इंजन 19 किमी/लीटर से ज़्यादा का देते हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल